अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दें - स्मृति इरानी

 अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दें - स्मृति इरानी। 



रिपोर्ट - सचिन त्यागी 

डोर टू डोर जाकर भी वोट मांगे स्मृति ने अपनी बेटियों को संरक्षित तथा सम्मान के साथ जीने के लिए भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह को जिताएं। यह बात दोघट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रिय मंत्री स्मृृति ईरानी ने कही। उन्होंने कहा कि तभी हम राम भक्तों की रक्षा कर पाएंगे जब हम प्रदेश में फिर से भाजपा को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि यहां की जनता मुजफ्फरनगर के दंगों को भूली नहीं है। यह चुनाव अकेले सहेन्द्र सिंह का चुनाव नहीं है, उन सभी युवाओं का भी चुनाव है जिन्हें निर्दोष होते हुए सपा सरकार में जेलों में भेजा गया था। योगी सरकार ने पिछले पांच वर्ष में छपरौली में अनेक विकास कार्य करवाए। बिजली, सड़क, गन्ना मिल, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सभी में उल्लेखनीय सुधार हुआ। भाजपा ने महापुरुषों का सम्मान करते हुए क्षेत्र में बनने वाली सडकों का नामकरण चौधरी चरण सिंह तथा चौ0  महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम से किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दोघट में डोर टू डोर जाकर भी वोट की अपील की।

   जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बागपत की धरती बहुत ही सम्मानित एवं स्वाभिमानी लोगों की धरती है। विधायक बनने के बाद उन्होंने अपना आवास गांव में बनाकर लोगों के बीच में रहने का काम किया और हर सुख दुख में आपके बीच रहा। सहेन्द्र सिंह ने कहा कि एक एक वोट महत्वपूर्ण है वह डलवाया जाना जरूरी है। आपके द्वारा दिया गया वोट देशभक्त योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ कमी पेशी रह गई हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में उसे ब्याज सहित पूरा करेंगे।



Pls share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments