शहीद नमन स्थल' को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया : चित्रकार महेश दलाल



'शहीद नमन स्थल' को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया : चित्रकार महेश दलाल


बहादुरगढ़, (गौरव शर्मा)


स्वतंत्रता सैनानियों, पहलवानों और सैनिकों के लिए प्रसिद्ध गांव मांडोठी में बने 'शहीद नमन स्थल' को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। आसपास के क्षेत्र में इसे लेकर हर्ष का माहौल है। जी हां, विख्यात चित्रकार महेश दलाल के इस अद्वितीय तैल चित्रकारी संग्रहालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह समेत अन्य महान क्रांतिकारियों के जीवन और उनकी शौर्य गाथा को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। बीते कई सालों से तूलिका के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे चित्रकार महेश दलाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि मिलने के बाद कैप्टन जगदेव सिंह, धर्मपाल, मूर्ति देवी, मेवा देवी, कलाकार बिल्लू जाट, मुकेश, राजपाल व संत कुमार आदि ग्रामीणों ने बधाई दी। दरअसल, चित्रकार महेश दलाल ने मांडोठी गांव स्थित अपने पैतृक घर को तोड़कर उसे 'शहीद नमन स्थल' का रूप दे दिया। शहीद भगत सिंह के बचपन से लेकर बलिदान तक के जीवन संघर्ष, दर्शन व विचारों को तैल चित्रों पर उकेरा और संग्रहालय में सहेज कर प्रस्तुत किया है। अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा 'शहीद नमन स्थल' को वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल करते हुए महेश दलाल की प्रतिभा व समर्पण को सम्मानित किया गया है। दिल्ली के नजदीक यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को चित्रकला के साथ ही देशभक्ति के लिए प्रेरित करती रहेगी। अपने गुरु एडीजीपी एएस चावला व माता-पिता के आशीर्वाद और डॉ महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महेश ने पांच साल में यह संग्रहालय बनाया है। फिलहाल, प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर 3 तक आमजन यहां पर महान देशभक्त भगत सिंह के शौर्य व बलिदान के दर्शन करने आते हैं। गौरतलब है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल से लेकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम जैसी महान शख्सियत भी महेश की कला के प्रशसंकों में शामिल रहे हैं। चित्रकारी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को देखते हुए महेश को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 


Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments