शौर्य और पराक्रम का दूसरा नाम है महाराणा प्रताप ऐसे महावीर को शत-शत नमन करते हैं : सुमित गुरुग्राम

शौर्य और पराक्रम का दूसरा नाम है महाराणा प्रताप ऐसे महावीर को शत-शत नमन करते हैं : सुमित गुरुग्राम 



गुरुग्राम: शौर्य और पराक्रम का दूसरा नाम है महाराणा प्रताप ऐसे महावीरों की गाथा नहीं भूल सकता है भारत। भारत देश के सम्मान के लिए कुल की रक्षा के लिए बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए मुगलों से लड़े थे महाराणा प्रताप जिनकी वीरता के किस्से पूरे विश्व में गाए जाते हैं। 


सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम अपने खिलाड़ियों के साथ गुरुग्राम के प्रसिद्ध लेजर वैली पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी मूर्ति के दर्शन किए और आशीर्वाद लिय। टीम के खिलाड़ियों को बताया कि हमारे भारत देश के महावीर थे महाराणा प्रताप। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। हमें से महावीर ओ को शत शत नमन करते हैं जिनकी वजह से हिंदुस्तान की संस्कृति सभ्यता सुरक्षित है पिछले 6 सालों से सुमित मार्शल आर्ट अकैडमी गुरुग्राम में आत्मरक्षा के गुण सिखा रही है बहन बेटियों को व बच्चों को जूडो कराटे जैसी कलाए सिखा रही है बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चहिए  , अपनी वह स्वयं की रक्षा के लिए हमें आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा इसके लिए हमें शस्त्र का ज्ञान भी सीखना चाहिए। सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के सभी गणमान्य सदस्य योग विभाग के प्रमुख आदरणीय कोमल देवी जी, विद्या गुरुकुलम के संस्थापक नरेंद्र गुरु जी , सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के सलाहकार आदरणीय सुरेंद्र गुलिया जी ( एडवोकेट ) टीम के प्रभारी साहिल सिंह राजपूत, विद्या गुरुकुलम की प्रभारी शिवानी सिंह राजपूत , सहप्रभारी सुमन यादव , सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के मुख्य संरक्षक व ओम पावर टूल्स के श्री ओम प्रकाश जी , सुमित गुरुग्राम जी की गुरुमां आदरणीय मीनाक्षी शर्मा जी , संगठन के सभी गणमान्य सदस्यों ने बताया , बच्चों को भारत देश की संस्कृति सभ्यता, भारत देश के महान देशभक्तों, क्रांतिकारियों, छत्रपति शिवाजी , रानी लक्ष्मीबाई, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जैसे महावीरो के बारे में बताना जरूरी है। सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सुमित गुरुग्राम ने अंत में यह संदेश दिया कि हर विद्यालय में  को भारत देश के महावीरो , क्रांतिकारियों के शौर्य व पराक्रम की गाथा बच्चों को बनानी चाहिए।

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments