प्रशासन को ई-रिक्शा को बढ़ावा देना चाहिए- सुशीला कटारिया
गुडगांव
गुडगांव में 500 से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं और पिछले 3 दिन से ई रिक्शा चालक परेशानी में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैंl आज सदर बाजार में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन किया तो उनके ऊपर लाठी बरसाई गई और दो लोगों को हिरासत में ले लिया गयाl
डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी बादशाहपुर अध्यक्ष ने बताया कि 100 से अधिक ई रिक्शा चालक आज कमिश्नर पुलिस दफ्तर गए और अपनी कठिनाइयों के लिए मदद मांगीl उनका कहना है की गुड़गांव ट्रेफिक पुलिस उनको लाठी मार कर भगा देती है और होमगार्ड 50 से ₹100 रोजाना वसूली करते हैं और ना देने पर उन्हें गाड़ी रोकने नहीं देतेl डॉ सारिका ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों के लिए पॉलिसी बनाई है जिसके तहत उन्हें पुलिस प्रशासन तक नहीं करताl
आम आदमी पार्टी गुड़गांव महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने बताया कि गुड़गांव जैसे प्रदूषित शहर में ई-रिक्शा साफ इंधन वाला सार्वजनिक परिवहन है और प्रशासन को इनके खड़े होने के लिए स्टैंड बनाने चाहिए और पुलिस व होमगार्ड द्वारा तंग नहीं करना चाहिएl
ई-रिक्शा चालक एसोसिएशन के संयोजक राजेंद्र कुमार और सचिव सुनील यादव ने बताया कि गरीब आदमी के पेट पर रोजाना लात मारी जाती है जिसकी वजह से उनको घर चलाने में बहुत मुश्किल हो रही हैl प्रशासन ने आश्वासन दिलाया है कि दोनों चालक सचिन और यतिन को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाएगा और जो होमगार्ड सदर डाकखाना के पास उनसे वसूली कर रहे हैं उन्हें भी हटा दिया जाएगाl कल सुबह 11:00 बजे सचिवालय में ई रिक्शा चालकों और एमसीजी के अधिकारियों के बीच वार्तालाप होगी जहां उनके पार्किंग की जगह भी नियुक्त की जाएगीl
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments