शहीद भगत सिंह से प्रेरित होकर सुमित गुरुग्राम ने बच्चों को सिखाया नैतिक शिक्षा व देश भक्ति का पाठ
जिला गुरुग्राम में सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने शहीद भगत सिंह से प्रेरित होकर बच्चों को सिखाया नैतिक शिक्षा व देश भक्ति के पाठ सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी पिछले 6 वर्षों से बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखा रही है और खेलों के प्रति बच्चों को प्रेरित कर रही है , जिस तरह हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व है ठीक उसी तरह हमारे जीवन में खेलों का भी महत्व है बच्चे खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं और अपना भविष्य बनाते हैं। लेकिन आज के समय में बच्चों को नैतिक शिक्षा में देशभक्ति का पाठ पढ़ाना भी बहुत आवश्यक है हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी देशभक्त शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह से प्रेरित होकर सुमित गुरुग्राम ने बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया और नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया।बच्चों को यह सब पता लगे कि हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए हजारों क्रांतिकारियों वह भारत देश के वीर जवानों ने बलिदान दिया तब जाकर यह स्वतंत्रता मिली है ऐसी स्वतंत्रता का दुरुपयोग ना करें अच्छा पढ़ें और खेलों में आगे , माता-पिता व गुरुजनों द्वारा बच्चों को दिए हुए संस्कार जीवन में बहुत आगे बढ़ाएंगे और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे। हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारियों की गाथा हम सब के लिए जाना बहुत जरूरी है युवाओं के अंदर जोश जुनून पैदा करना जरूरी है ताकि हमारा भारत देश और भी मजबूत बने
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी की कमेटी के सदस्य कोमल देवी जी (योग विभाग प्रमुख ) टीम के सलाहकार ( एडवोकेट) सुरेंद्र गुलिया जी विद्या गुरुकुलम संगठन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी, ओम पावर टूल्स के डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश जी, टीम के प्रभारी श्री साहिल सिंह राजपूत जी सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और सुमित गुरुग्राम जी का धन्यवाद किया ।सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम मे बच्चों के माता-पिता धन्यवाद किया और कहा बड़े बुजुर्गों के माता-पिता की सेवा करना जीवन में बहुत आवश्यक है और एक देशभक्त बनना भी बहुत आवश्यक है जो हमेशा हमें महान क्रांतिकारियों की याद दिलाएं और हम अपने भारतीय होने का कर्तव्य निभाएं
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments