सर्व समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहा है ब्रह्म समाज: डॉ मुकेश शर्मा

सर्व समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहा है ब्रह्म समाज: डॉ मुकेश शर्मा 




भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर ईस्ट में आयोजित समारोह में हरियाणा के ब्राह्मण समाज के उत्थान पर हुआ मंथन

गुरुग्राम: गुरुग्राम के गांव सिलोखरा  निवासी वरिष्ठ समाजसेवी, रोटरी क्लब ब्लड बैंक गुरुग्राम के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा ने हरियाणा के ब्राह्मण समाज को एकजुट रहने और अपने संस्कारों को बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर ईस्ट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किए डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि ब्रह्म समाज अपनी मानवीयता का परिचय देते हुए सदा ही सर्व समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। ब्राह्मण समाज अपने त्याग और तपस्या के बल पर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। समाज के लोग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की धरोहर को संजोए रखने का करते रहे हैं। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि शास्त्र, पुराण और इतिहास साक्षी रहा है कि इस समाज के लोगों में सदा से ही अपने धर्म, कर्म और संस्कार के प्रति श्रद्धा रही है। ब्राह्मण समाज चाहे कितनी भी परेशानियों से घिरा हो लेकिन वह अपने संस्कार का त्याग किसी भी परिस्थिति में नहीं करता। इस समाज ने सदैव ही सभी बिरादरी के लोगों और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम किया है। सबको साथ लेकर चलने वाले ब्रह्म समाज का इतिहास यश और कीर्ति से भरा हुआ है। डॉ शर्मा ने ब्रह्म समाज के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि इस परंपरा को कभी न भूलें और इसे बनाए रखें।  इसी में आप सभी का और समाज का कल्याण निहित है। उन्होंने यह भी निवेदन किया कि शिक्षा और संस्कार की परंपरागत धरोहर को कायम रखते हुए समाज के लोग अपने बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षित और संस्कारिक बनाने का काम करें। ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी नहीं होता ब्राह्मण समाज सदैव दूसरों के लिए समर्पित रहा है। आजादी की लड़ाई से लेकर अभी तक उन्होंने केवल समाज हित के ही कार्य किए हैं । आगे भी करते रहेंगे। समाज सेविका राजबाला शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके कार्यों से होती है। समाजसेवी अतर शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में ब्राह्मण समाज ने गुड़गांव के लोगों की तन मन धन से सेवा की है। पूर्व आईआरएस कल्याण सिंह शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए अच्छे नेतृत्व की जरूरत होती है। समाजसेवी विनोद शर्मा मीनू ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होना समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं। रामकिशन भारद्वाज अक्लिमपुर ने कहा कि ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  जनहित में अपनी ब्रह्म रसोई चलाई जा रही है। इस अवसर पर ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, महिला विंग अध्यक्ष उषा भारद्वाज, डॉ सुषमा पवार, कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस मराठा, विनोद शर्मा मीनू, राजबाला शर्मा, प्रवीण शर्मा सिलोखरा,  लायंस क्लब चेयरमैन डॉक्टर दीपक कटारिया एडवोकेट, रामकिशन भारद्वाज अक्लिमपुर, वरिष्ठ उद्योगपति उमाशंकर भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी नवीन गुप्ता, डॉ कुलदीप, डॉ विजय, मंगल कटारिया, विशाल सैनी, राजकुमार शर्मा, धर्मवीर शर्मा, महेंद्र शर्मा, नीरज कौशिक आदि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए हरियाणा में ब्राह्मण समाज के उत्थान पर विचार मंथन किया गया।

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments