मतगणना स्थल के 250 मीटर का अभेद्य सुरक्षा घेरा, बिना तलाशी प्रवेश नही

 मतगणना स्थल के 250 मीटर का अभेद्य सुरक्षा घेरा, बिना तलाशी प्रवेश नही


एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन व डीएम ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि सुरक्षा घेरे में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 250 मीटर की परिधि में कोई प्रवेश नही करेगा। केवल मतगणना पास वालों को ही थ्री लेयर चेकिंग के बाद जाने की अनुमति मिलेगी। 


बागपत जिले के खेकड़ा पाठशाला के पास लख्मीचंद पटवारी कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। पत्रकार वार्ता करते हुए जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि  विधानसभा वार पार्किंग स्थल बनाये है। मतगणना स्थल तक आने वाले सभी मार्गों को चिंहित कर बैरियर प्वांट्स व रूट डायवर्जन सभी तैयारियां कर ली गई है।  उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में पहुंचने के पहले चाहे वह कर्मचारी हो या फिर एजेंट उसकी त्रि-स्तरीय जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए। कहा, किसी भी हालत में जांच के दौरान व्यक्ति इलेक्ट्रानिक्स उपकरण साथ नहीं ले जा सकेंगे। महज अधिकृत कैमरा पर्सन ही कैमरा साथ लेकर जा सकेंगे।एसपी नीरज कुमार जादोन ने बताया कि 250 मीटर का क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। बिना पास किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही मिलेगा। जलूस बैंड बाजो की भी अनुमति नही होगी। मतगणना स्थल के पास दिल्ली सहारनपुर मार्ग को सील कर दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments