गृहकर बिलों की ग़लतियों को सुधारने के लिए आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं एम॰सी॰जी॰ द्वारा लगवाया गया केम्प जिसका आज आख़री दिन।
गृहकर बिलों की गलतियों को सुधारने के लिए आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं एम॰सी॰जी॰ द्वारा लगवाया गया केम्प। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि नगर निगम ने हमारे सेक्टर निवासियों को जो बिल भेजे हैं उनमें काफी गलतियां हैं। किसी के बिल मैं नाम गलत है किसी के पिता जी का नाम गलत है किसी का मोबाइल नम्बर गलत है किसी के बिल मैं भवन का ब्योरा गलत दिया है। हमने ये जानकारी टैक्स अधिकारी दिनेश जी को दी और उन्होंने तीन दिन हमारे सेक्टर टैक्स बिल ठीक करने के लिया याशिका प्राइवेट कंसल्टेंसी कम्पनी को बोलकर हमारे सेक्टर मैं केम्प लगवाया जिसका आज सोमवार को आखिरी दिन था।
और हमने केम्प मैं सभी सेक्टर वासियों से आग्रह किया की आप अपनी नई आई॰डी॰ की ग़लतियाँ ठीक करवा लें और जिन रेज़िडेंट्स की नई आई॰डी॰ मैं गलतियां थी उन्होंने अपने कागजात जमा करवाए हैं जो कि जल्द ही उनकी साइट पर ठीक होकर अप्डेट हो जाएंगे जो वो अपनी डिटेल्ज़ कुछ दिनो बाद खुद देख सकते हैं।आप सभी को पता है नई आई॰डी॰ को अपडेट करने के लिए एम॰सी॰जी॰ कार्यालय मैं भारी भीड़ हो रही है इसी परेशानी से बचने के लिए हमने एम॰सी॰जी॰ की मदद से हमारे सेक्टर मैं कैंप लगाया गया है। अगर किसी रेज़िडेंट्स को नई आई॰डी॰ के बिल नही मिले हैं तो हम कुछ दिन बाद हम सभी रेजिडेंट को नई आई॰डी॰ के बिल घर पर देंगें।श्री पवन सपरा चेयरमैन श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 ने दिनेश टैक्स अधिकारी व याशीका कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।कैम्प के दौरान सहयोग के लिए कश्मीरी लाल अरोडा वाइस प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6, पुष्कर राज शर्मा, मोहिंदर पाल एक्स एक्स ई एन, नवीन शास्त्री, राहुल शर्मा श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6, सूरज नागरथ आर॰टी॰आई॰ एक्टिविस्ट आदि मौजूद रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments