आज श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं महाशिवरात्रि पर सेक्टरनिवासियों और आस पास के शिव भक्तजनो ने किया जलाभिषेक।
आज श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं महाशिवरात्रि पर हुआ जलाभिषेक।
दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3, 5 और 6 ने बताया कि आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मैं सेक्टर वासियों और आस पास कॉलोनी वासियों ने भारी सँख्या मैं भोले बाबा का जलाभिषेक किया और भोले बाबा से सुख शान्ति की प्रार्थना की। श्री नवीन पुजारी जी ने सेक्टर निवासियों के साथ मिलकर जलाभिषेक करवाया श्रीमती रितु कटारिया एक्स मिसेस हरियाणा ने भी मंदिर मैं आकर जलाभिषेक किया और उनके साथ धर्मबीर हिंदुस्तानी भी थे उन्होंने ने भी भोले बाबा पर जलाभिषेक किया। पवन सप्रा चेयरमैन श्री राम मंदिर ने बताया की आज भारी संख्या मैं शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया जिसकी हमने पहले से ही अच्छी तैयारी कर राखी थी जिससे किसी भी शिव भगत को जलाभिषेक करने मैं परेशानी ना हो।
आज श्री राम मंदिर मैं कश्मीरी लाल अरोडा प्रधान श्री राम मन्दिर, पुष्कर राज शर्मा, राहुल शर्मा प्रधान श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6, मोहिंदर पाल एक्स एक्स ई एन बिजली विभाग, सूरज नागरथ आर॰टी॰आई॰ एक्टिविस्ट, और काफी सँख्या मैं सेक्टरवासी उपस्थित रहे और सभी ने शिव भक्तों का मंदिर मैं आने पर सम्मान किया।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments