राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं आज होमियोपैथी फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया जिसमें भारी सँख्या मैं सेक्टरवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं आज होमियोपैथी फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमें भारी सँख्या मैं सेक्टरवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि आज सेक्टर 4 होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के साथ मिलकर सेक्टर वासियों के लिए फ्री कैम्प लगाया गया जिसमें भारी सँख्या मैं सेक्टर निवासियों ने अपना स्वास्थ्य चेक अप करवाया।डॉक्टर सुरुचि भाटी व राजीव शर्मा ने बताया की आज हमारी टीम ने होमियोपैथी मेडिसिन, महिलाओं की बीमारी की समस्याओं का इलाज, शुगर, हायपर टेन्शन, जॉइंट पैन, वायरल, कॉफ़, कोल्ड , सायऐटिका, चमडी रोग से सम्बन्धित स्वास्थ्य कैम्प लगाया और सेक्टरवासियों को स्वस्थ रहने की टिप्स दी गई और अपनी जीवन शैली मैं और खानपान मैं बदलाव लाने को कहा और रात को समय से सोने को कहा और सुबह उठकर योग और सुबह सैर करने को कहा।
पवन सपरा चेयरमैन श्री राम मन्दिर ने बताया की हम समय पर मन्दिर मैं सेक्टर वासियों ने लिए फ्री स्वास्थ्य कैम्प लगाते रहते हैं जिससे हमारे सेक्टर निवासी स्वस्थ रहें।कैम्प के दौरान सहयोग के लिए कश्मीरी लाल अरोडा वाइस प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6, पुष्कर राज शर्मा, मोहिंदर पाल एक्स एक्स ई एन, नवीन शास्त्री, राहुल शर्मा श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6, सूरज नागरथ आर॰टी॰आई॰ एक्टिविस्ट आदि मौजूद रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments