जिला गुरुग्राम की 75 कॉलोनियों को जल्द मिलेगी मूलभूत सुविधाएं: रिशी राज राणा
गुरुग्राम, 29 मार्च: गुरुग्राम की अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की लिस्ट में शामिल करने के लिए जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष श्री रिशी राज राणा ने हरियाणा सरकार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का विशेष आभार प्रकट किया क्योंकि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने स्पेशल रिकमेंड कर हरियाणा की इन सभी अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए हरियाणा सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था उसी के उपरांत समस्त हरियाणा में सर्वे कर नियमित करने के लिए लगभग 1400 कॉलोनियों को चिन्हित किया गया था। जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों की लगभग 1398 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया हैं, जिसमे जिला गुरुग्राम की लगभग 75 कॉलोनियां भी शामिल है जो कि अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट द्वारा फाइनल कर ली गयी हैं। पिछले 15 सालों से इन 75 कॉलोनियों के नाम समाचार पत्रों में बार बार प्रकाशित होते थे मगर अथक प्रयासों के बावजूद भी 2-4 कॉलोनियां ही नियमित हो पाती थी। जबकि गुरुग्राम के सभी निवासियों का मुलभूत सुविधाओं जैसे सीवर, सड़क, पीने का पानी व लाइट पर मौलिक अधिकार है। *जिला अध्यक्ष ने वार्ड नं 1 न्यू पालम विहार की सभी अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की लिस्ट में शामिल करने पर विशेष रुप से उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का आभार जताया हैं क्योंकि उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ही न्यू पालम विहार व इसके आसपास बसी इन सभी कॉलोनियों का नाम सरकार को रिकमेंड किया गया था। जिसमें न्यू पालम विहार फेज -1, न्यू पालम विहार फेज-2, प्रकाशपुरी जोन के सभी ब्लॉक, ई जेड, डब्लू जेड, आई जेड, साहिब कुंज, सांई कुंज, गंगाविहार, निहाल कॉलोनी का बचा हुआ हिस्सा, गाँव पवाला खुशरपुर के चारों तरफ का एरिया, विष्णु गार्डन पार्ट-2, रत्न विहार पार्ट-2, केशवकुंज, उपवन कॉलोनी इत्यादि नाम शामिल हैं।* जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने कहा कि लिस्ट लगभग फाइनल हो चुकी है, उम्मीद है जल्द ही हरियाणा सरकार नोटिफिकेशन प्रकाशित कर देगी, जिससे वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हरियाणा की इन 1398 कॉलोनियों के निवासियों को तोहफे स्वरूप उनका अधिकार देगी, जिस से वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंछित निवासियों को उन का अधिकार प्राप्त होगा, हरियाणा के न 1398 कॉलोनियों के निवासी बड़ी बेसब्री से इन कॉलोनियों के नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments