सौरभ भारद्वाज को बनाया चुनाव प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने बताया कि पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए पूरे फीडबैक और काम करने वाले लोगों को आगे लाने का काम होगा व कार्यकारिणी का गठन होगा।
चंडीगढ़। पड़ोसी राज्य पंजाब में प्रचंड बहुमत प्राप्त करने के साथ ही अब आम आदमी पार्टी की नजरें हरियाणा पर टिक गई हैं। दिल्ली सीएम और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करते हुए यहां की जिम्मेवारी विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को दी है। विधायक सौरभ भारद्वाज और सांसद सुशील गुप्ता सोमवार को चंडीगढ़ में रहे व प्रदेश कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की है। ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक सौरभ भारद्वाज पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता भी हैं। वर्तमान विधायक और 2013 में पहली बार बनी 'आप' सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हरिभूमि से बातचीत के दौरान सवालों के जवाब दिए और कहा कि हरियाणा प्रदेश के अंदर फिलहाल प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। पार्टी को अधिक मजबूत करने के लिए पूरे फीडबैक और काम करने वाले लोगों को आगे लाने का काम होगा व कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने साफ कर दिया कि वे हरियाणा के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, कईं नौकरशाह उनके संपर्क में हैं, जो पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वे, वैरिफिकेशन और जांच पड़ताल के बाद ही इन्हें मौका देगी। सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि संगठन और कार्यकारिणी गठन की उन्हें कोई भी जल्दी नहीं है, इसीलिए इस काम में दो से तीन माह का वक्त लग सकता है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
सौरभ भारद्वाज ने बतौर चुनाव प्रभारी जिम्मेवारी संभालने के साथ ही चंडीगढ़, पंचकूला यमुनानगर सहित कईं जिलों में दौरा कर लिया है। उन्होंने खुले दिल से स्वीकार किया कि फिलहाल पंजाब की जीत का प्रभाव दिखाई देने लगा है, कांग्रेस जैसी पार्टी व इसके नेता हरियाणा में घबराए हुए हैं, जो अब अपने संगठन में भी बदलाव चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सीएम ने दिल्ली माडल के जरिये काफी कुछ साबित कर दिखा दिया है, अब लोगों ने पंजाब में कांग्रेस, अकालियों की लूट से परेशान होकर तीसरा विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नवीन जयहिंद ने काफी काम किया है, आने वाले वक्त में पुराने काम करने वाले चेहरों को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
आप विधायक और वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी हाईकमान की ओऱ से हिमाचल और गुजरात जैसे राज्यों के लिए भी अभी से जिम्मेवारी बांट दी गई है। पहाड़ का एरिया होने के कारण कईं तरह की चुनौतियां सामने आएंगी। हिमाचल में विजेंद्र जैन की को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। चंडीगढ़ नगर निगम में मिली फतेह भी लोगों ने देकर साबित कर दिया है कि चंडीगढ़ जैसे शहर में आम आदमी पार्टी को लोगों ने जिताकर इसमें विश्वास व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि जहां तक संगठन की बात है, राज्य को चार हिस्सों (जोन) में बांटकर काम किया जा रहा है।
0 Comments