विनोद दहिया, असिस्टेंट लेबर कमिशनर, गुड़गाँव नौकरी से हुए रिटायर




विनोद दहिया, असिस्टेंट लेबर कमिशनर, गुड़गाँव से 28 फ़रवरी 2022 को नौकरी से हुए रिटायर जिन्होने अपनी नौकरी सन 1993 मैं लेबर इंस्पेक्टर पद से भर्ती हुए उनके रिटायरमेंट समारोह मे लोगों ने दी बधाई।


विनोद दहिया, असिस्टेंट लेबर कमिशनर, गुड़गाँव से 28 फ़रवरी 2022 को नौकरी से हुए रिटायर जिन्होने अपनी नौकरी सन 1993 मैं लेबर इंस्पेक्टर पद से भर्ती हुए उनके रिटायरमेंट समारोह मे लोगों ने दी बधाई। दिनेश वशिष्ठ आर॰डबल्यू॰ए॰ प्रेज़िडेंट सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया कि विनोद दहिया, असिस्टेंट लेबर कमिशनर पद ,गुड़गाँव से हुए रिटायरमेंट जो कि हमारे सेक्टर 5 के मकान नम्बर 2 के स्थाई निवासी हैं। दिनेश वशिष्ठ ने बताया की ऐसे होनहार अधिकारी हमारे सेक्टर मैं रहते हैं जिन्होंने नौकरी में रहते हुए समाज सेवा मैं अग्रसर रहे और जो भी कर्मचारी विनोद दहिया जी के पास न्याय के लिए आया वो कभी ख़ाली हाथ नही गया उन्होंने अपनी नोकरी ईमानदारी और निडरता से की I उनके दादा जी सुबेदार प्रभु सिंह, हरियाणा सरकार मैं 1970  मन्त्री रहे और 1974 से 1980 राज्य सभा मेम्बर रहे हैं जो कि तिगड़ाना गाँव जिला भिवानी से है I समारोह मैं तिगड़ाना गांव से भी भरी संख्या मैं ग्राम निवासी आये हुए थे। विनोद दहिया जी के दोनो भाई आई॰ए॰एस॰ हैं जो की  एक दिल्ली मैं और एक हरियाणा में है ।

विनोद दहिया जी ने कोरोना काल मे अपनी सेवाएं दी और लोगों की सेवा की उनकी ड्यूटी ऑक्सीजन प्लांट पर थी, उन्होंने जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की और हमारे सेक्टर 3,5 और 6 में जो भी घरेलू नौकर काम करते हैं उन सभी का सेक्टर मैं आर॰डबल्यू॰ए॰ के साथ मिलकर कैम्प लगाकर श्रमिक कार्ड बनावाए जिसमें भारत और हरियाणा सरकार से जो भी सुविधा मिलेगी वो उनके बैंक अकाउंट मैं सीधे रुपए आएँगें।


विनोद दहिया जी की रिटायरमेंट समारोह मैं, सत्य प्रकाश जरावता एम॰एल॰ए॰ पटौदी व गुड़गांव लेबर विभाग की तरफ से से अजय डूडी डी॰एल॰सी॰, भगत प्रताप सिंह डी॰एल॰सी॰, आहूजा डी॰एल॰सी॰, फैक्ट्री विंग के सीनियर अधिकारी व  विनोद वशिष्ठ वशिष्ठ मैनपावर व अधिवक्ता , यूनियन नेता लेबर कंसल्टेंट्स व काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने बधाई व आशीर्वाद दिया ।



Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments