केकड़ी। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी की बैठक समिति अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में बुधवार रात्रि को पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में सम्पन्न हुई।
समिति सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने बताया कि बैठक में आगामी होली स्नेह मिलन के आयोजन, निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षण सहायता, श्मसान भूमि के बकाया कार्य, वार्षिक सदस्यता तथा समिति के चुनाव कराने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। जिस पर महावीर वैष्णव तसवारिया, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, किशनगोपाल वैष्णव बोगला, जगदीश वैष्णव, कैलाशचन्द वैष्णव, भैरुदास वैष्णव व ओमप्रकाश वैष्णव स्यार ने अपने सुझाव दिए।
निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षण सहायता हेतु सर्वे के लिए रामजस तिरुपति, परमेश्वर टीलावत व गणेश वैष्णव को जिम्मेदारी दी गई। होली स्नेह मिलन की तैयारी के लिए कैलाश वैष्णव सांकरिया, महावीर वैष्णव चारणा का खेड़ा, राजेश एवं राजेन्द्र वैष्णव की समिति बनाई गई। वार्षिक सदस्यता एकत्रित करने का कार्य नटवरदास वैष्णव, सजंय वैष्णव, धनराज वैष्णव मण्डा, मनोज वैष्णव, तेजमल वैष्णव, अरविन्द वैष्णव को दिया गया।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
समिति कोषाध्यक्ष महावीर वैष्णव ने बताया कि होली स्नेह मिलन समारोह 26 मार्च शनिवार को पुरानी केकड़ी स्थित गोविन्द देव मन्दिर में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments