अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संगठन - वोकल फॉर लोकल दिल्ली एनसीआर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संगठन - वोकल फॉर लोकल दिल्ली एनसीआर ।



VOCAL 4 LOCAL, Delhi NCR द्वारा पावरफुल वुमन ट्रांसफॉर्मिंग नेशन अवार्ड्स 2022, कार्यक्रम का आयोजन 



दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में किया गया | हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चौहान, उपाध्यक्ष सुश्री सुमन दहिया, दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुश्री रूबी यादव, फैशन डिजाइनर सुश्री नीति सिंघल और श्री समरेश साहा की उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्य रूप दिया I 



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और उसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ देश भर से आई हुई 51 सशक्त महिलाओं को राष्ट्र निर्माण, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक कार्यों में उनके अनुकर्णिय योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


मुख्य अतिथि सुश्री सुमित्रा चौहान अपने संबोधन में, शिक्षा, रोजगार और लैंगिक समानता द्वारा महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और महिलाओ को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम के आयोजक वोकल फॉर लोकल दिल्ली एनसीआर संगठन के प्रयासों की सराहना की। अपने संबोधन में, सुश्री रूबी यादव ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए और सुश्री सुमन दहिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी, और उन्होंने लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया I 


इसी क्रम में ऊर्जावान, सक्रिय महिला नेत्री श्रीमति रश्मि राय, संस्थापक व निर्देशक, ॐTEAM को Entrepreneur - Sports

कैटेगरी में अवार्ड से सम्मानित किया गया।रश्मि जी ने VOCAL4LOCAL की टीम को समाज में महिला दिवस पर सक्रिय महिलाओं को दिल्ली मंच में सम्मानित करने की बहुत बधाई व शुभकमाने दी।


प्रेस वार्ता में श्री विपिन जी ने कहा कि उनका संगठन लंबे समय से महिलाओं और बाल विकास के लिए काम कर रहा है, इस प्रकार के अवार्ड शो के आयोजन से पुरस्कार विजेताओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरों को भी राष्ट्र निर्माण कार्यों में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए, उन्होने सभी अतिथियों, पुरस्कार विजेताओं , पोलिमा डान्स पार्ट्नर, मीडिया परिवार, गिफ़्टिंग पार्ट्नर - दीपा धवन, ॐ TEAM , विनीता, Handmade Dreamz, आदि टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments