कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे विशिष्ट अतिथि कादीपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष .श्रीपाल शर्मा
मोहित नरवाल कबड्डी अकैडमी में 62 kg एक दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कुल 46 टीमों ने हिस्सा लिया और बहुत कड़े मुकाबले हुए जिसमें मोहित नरवाल अकैडमी की कबड्डी टीम प्रथम रही और चैंपियन बनी दूसरे नंबर पर कथुरा गांव की टीम तीसरे नंबर पर मोहित एकेडमी की बी टीम और सद्भावना एकेडमी टीम दोनों बराबर रही इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में कई महान हस्तियों ने शिरकत की व खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अर्जुन अवार्ड विजेता प्रो कबड्डी बेंगलुरु बुल्स टीम के हेड कोच श्री रणधीर सिंह सहरावत को मोहित एकेडमी के संचालक श्री वजीर सिंह नरवाल व डायरेक्टर मोहित नरवाल ने एक गदा मोमेंटो गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया
इसी कड़ी में कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष समाजसेवी श्रीपाल शर्मा को विशिष्ट अतिथि के तौर पर फूल माला पहनाकर मोमेंटो व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया इसके अलावा बिहार कबड्डी फेडरेशन के सेक्रेटरी विजय कुमार जी बिजनेसमैन व समाजसेवी वीरेंद्र नरवाल जी आइटीबीपी कबड्डी टीम के हेड कोच प्रो कबड्डी खिलाड़ी सौरभ नांदल नीरज सोनू प्रिंस रजनीश समाजसेवी आरडब्ल्यूए प्रधान महावीर यादव नरेश कटारिया व कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की और प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई आए हुए सभी अतिथियों को मोहित नरवाल कबड्डी अकैडमी की तरफ से फूल माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments