भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है :रजनी तंवर

दोस्तों आज हम अजेयभारत के माध्यम से आपकी मुलाकात करवा रहे है एक शिक्षिका, समाजसेविका और एक प्रखर वक्ता के साथ ही एक समर्पित नेत्री श्रीमती रजनी तंवर जी से अजेयभारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी को ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल (सरस्वती एन्क्लेव, गुरूग्राम) की संचालिका एवं भारतीय जनता पार्टी (खेड़कीदौला मंडल) की कोषाध्यक्ष रजनी तँवर की तरफ से अनंत शुभकामनाएं ऐसे तो शुभकामना बहुत से लोग देते हैं लेकिन कुछ करके शुभकामना देना बड़ी बात होती है और इससे आत्मबल जागता है जब नन्हें मुन्ने विद्यार्थी स्कूल में पहली बार कदम रखते है और उन सब को हाथ पकड़ कर 3 या 4 साल उम्र होती है तब पहली बार हिंदी व अंग्रेजी के शब्द लिखना सिखाया।



आगे उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश भी हूं अपनी उपलब्धि पर मेरा कर्म प्रधान हो गया ऊपर वाले की कृपा से महिला दिवस पर अलग अलग सामाजिक संस्थाओं के द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, स्पेशल अतिथि बनाया गया। रिलायंस सुपर स्टोर ने भी रजनी तंवर को इस अवसर पर स्ट्रॉन्ग वीमेन अवार्ड से भी समानित किया।



खुशी इस बात की है कि वह सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं रही उन्हें समाज के उथान के लिए सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और साथ ही उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ जी का धन्यवाद किया जिन्होंने समाज की सेवा करने का मौका दिया।



रजनी तंवर जी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को आर्थिके तौर पर स्वावलांबी बनाने तथा उनके कल्याण लिए निरंतर काम कर रही है। ये भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं, आपकी बेटी हमारी बेटी, लाडली सक्षम योजना, सुकन्या समृद्वि योजना जैसी योजनाओं का ही परिणाम है कि प्रदेश ने कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक कुरूतियों का खात्मा कर महिला लिंगानुपात में अप्रत्याशित वृद्वि की है।भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।



उन्होंने आगे सभी संस्थाओं, बीजेपी खेड़कीदौला मंडल के पदाधिकारी व सभी मित्रों को दिल से धन्यवाद किया।



Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments