आम आदमी पार्टी गुरुग्राम संगठन विस्तार

 आम आदमी पार्टी गुरुग्राम संगठन विस्तार

गुरुग्राम 1 मार्च



आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने अपने संगठन के विस्तार को गति देते हुए कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां की जो इस प्रकार हैं 
-हरि सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष गुरुग्राम 
-मनीष मक्कड़ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुरुग्राम 
- प्रेम यादव कादीपुर युवा अध्यक्ष बादशाहपुर विधानसभा 
- कर्मवीर बोकन युवा अध्यक्ष सोहना विधानसभा
- पारस जुनेजा युवा अध्यक्ष गुरुग्राम विधानसभा
- सचिन शर्मा वार्ड  3 अध्यक्ष, बादशाहपुर विधानसभा
 आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया जल्द से जल्द कुछ और नियुक्तियां भी की जाएंगी ताकि आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्टी बड़ी मजबूती के साथ चुनाव सिंबल झाड़ू पर चुनाव लड़ेगीl

बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा कि हम वार्ड स्तर पर काम कर रहे हैं और 35 में से 27 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष बन चुके हैl आने वाले 10 मार्च को पंजाब चुनाव का परिणाम देखकर हम उम्मीद कर रहे हैं की साफ छवि वाले लोग आम आदमी पार्टी को सशक्त करेंगेl हमारा प्रयास है गुडगांव में भी काम की राजनीति लोगों की रोजमर्रा जिंदगी में कुछ सुधार ला सकेl

धीरज यादव युवा अध्यक्ष दक्षिण हरियाणा, रुस्तम चौहान युवा अध्यक्ष जिला गुड़गांव ने युवा शक्ति से अनुरोध किया की आम आदमी पार्टी के बैनर तले शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी सड़क के मुद्दे गुड़गांव में उठाएं ताकि दिल्ली जैसा काम गुड़गांव में भी शुरू हो सकेl

Post a Comment

0 Comments