सृष्टि गुलाटी द्वारा सेवा की तरफ एक कदम ओर बढ़ाया गया।

 घर से ही शुरू की नई सेवा। 

समाज सेवा का नया नाम बनी सृष्टि गुलाटी। सृष्टि गुलाटी द्वारा सेवा की तरफ एक कदम ओर बढ़ाया गया। घर से ही एक ओर नई सेवा का शुभारंभ किया गया। सेवा का कार्य किसी भी प्रकार से किया जा सकता है। हर कोई अपनी तरफ से सेवा करता है। सृष्टि गुलाटी द्वारा आज घर से ही न्यूज़ पेपर देने की सेवा शुरू की गई। अपने पिता के साथ मिलकर पुराने न्यूज़ पेपर ऐसे जरूरत मंद लोगो को दिए गए जिनसे वह कागज की गड्डी बनाकर छोटी दुकानों पर दे सके और उनको कुछ रोजगार मिल सके। इसकी शुरूआत घर से की गई और एक व्यक्ति को 6 किलो न्यूज़ पेपर निशुल्क दिये गए।


 फरीदाबाद हरियाणा में समाज सेवा में उभरता हुआ नाम है w


सृष्टि गुलाटी।रिकॉर्ड बनाकर पहले से ही छाई रहती हैं अब नया कार्य करके भी अच्छा काम कर रही हैं। इससे पहले भी अपने माता-पिता के साथ मिलकर सृष्टि गुलाटी द्वारा मास्क वितरण, सेनेटरी पैड, स्टेशनरी आदि वितरण किया है। बच्चो में छोटी उम्र से ही यदि अच्छी आदतें सीखा दी जाए तो बड़े होकर वह ओर भी अच्छे कार्य करते हैं। सृष्टि गुलाटी को सबसे ज्यादा प्रेणना अपनी माता प्रिया गुलाटी से मिलती हैं। सृष्टि गुलाटी को शुरू से ही उनके माता-पिता द्वारा नेक कार्य करने की प्रेणना देते रहे है तभी आज सृष्टि बिटिया के अंदर समाज सेवा की भावना जागृत ओर प्रबल है। श्रवन नाम के व्यक्ति ने बताया कि आज सृष्टि ने अपने पिता के साथ से 6 किलो न्यूज़ पेपर दिए हैं यह बहुत ही अच्छा और नेक कार्य है और हमको भी कुछ सहयोग मिला। हम इन न्यूज़ पेपर से कागज बनाते है और जिन दुकानों को जरूरत होती है उनको देते हैं ओर हमको रोजगार भी मिल जाता हैं। सभी मिलकर यदि इस तरह से कार्य करे तो पर्यावरण सरंक्षक में भी योगदान मिलता हैं। न्यूज़ पेपर को भी सही तरीक़े से यदि इस्तेमाल किया जाए तो यह एक रोजगार का भी साधन बन सकता है। कई लोग न्यूज़ पेपर पढ़कर फेक भी देते है,पर सही तरह से यूज़ किया जाए तो उसका भी साधन हैं।

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments