एनएसएस समाज को जोड़ने का कार्य करती है- प्रो केजी सुरेश

 एमसीयू की रासेयो के विशेष इकाई शिविर का समापन



एनएसएस समाज को जोड़ने का कार्य करती है- प्रो केजी सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बिशनखेड़ी गांव में सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हुआ। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया था जिसमें उन्होंने ने 'समाज और पत्रकारिता' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता को समझने के लिए समाज से जुड़ना आवश्यक है एनएसएस सामाजिक सरोकार का कार्य करती है इसके माध्यम से ग्रामीण परिवेश को जानने का अवसर मिलता है साथ ही व्यक्तित्व में अनगिनत परिवर्तन आते हैं। शिविर समाप्त होने के बाद आपके जीवन में कई नये परिवर्तन सामने आएंगे। एनएसएस आपको अनुशासन में रहना सिखाती है। वहीं इस सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विषम से विषम परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करती है उन्होंने यह भी कहा कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इस सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के अधिकारियों ने वित्तीय साक्षरता, रूबी सरकार ने ग्रामीण पत्रकारिता, प्रतिभा पांडे ने महिला सशक्तिकरण और रासेयो के जिला संगठक आर एस नरवरिया ने रासेयो की गतिविधियों को लेकर संबोधित किया। 



वहीं शिविर के सातवें दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने योग और ड्रिल से किया, तत्पश्चात शिविर के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों को एक दूसरे से साझा कर भावुक हुए। सभी स्वयंसेवकों ने शपथ ली कि यहां से जाने के बाद भी शिविर की आदर्श दिनचर्या का पालन करते हुए समाज उत्थान में महती भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे। समापन सत्र के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो. शशिकला ने एनएसएस इकाई को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी एवं एनएसएस से जुड़ी अपनी यादें बताते हुए स्वानुशासन का महत्व बताया साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को सम्मान देना हमारी सबसे अच्छी सोच होती है। वहीं सब इंजीनियर मुकेश चौधरी जी ने विश्विद्यालय के नवीन परिसर की स्वच्छता और स्वयंसेवकों के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि समस्या के साथ समाधान ढूंढ उसका त्वरित निवारण ही आपका लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान आमंत्रित अतिथियों को शिविर के दौरान की गई गतिविधियों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह अवास्या के निर्देशन में इस विशेष इकाई शिविर का नेतृत्व शिविर नायक प्रवीण कुमार कुशवाहा ने सफलतापूर्वक किया। समापन के अवसर पर आभार प्रकट करते हुए डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या ने कहा कि शिविर की सफलता विश्वविद्यालय के कुलपति केजी‌ सुरेश के प्रयासों की परिणिति है। इसके साथ ही अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए शिविर का समापन किया।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments