हर नवजात शिशु की सुनाई की जांच हो- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुड़गांव
गुरुग्राम 3 मार्च
3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस के रूप में मनाया जाता हैl भारत में करीब 6 करोड लोग बहरेपन का शिकार है जिसमें से 50 लाख बच्चे हैंl ईएनटी सर्जन और आई एम ए गुडगांव के अध्यक्ष डॉ एनपीएस वर्मा ने बताया की दिमाग का 90% विकास पहले 5 वर्षों में हो जाता है इसलिए जरूरी है कि जो बच्चे सुन नहीं सकते उनकी पहचान जल्दी की जाए और सुनाई की मशीन या कोकलियर इंप्लांट्स के जरिए उनका इलाज किया जाए ताकि यह बच्चे साधारण जीवन व्यतीत कर सकेंl ईएनटी सर्जन , आई एम ए गुडगांव की सचिव डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि वह नेशनल इनीशिएटिव फॉर सेफ साउंड की राष्ट्रीय कन्वीनर हैं और कई वर्षों से नवजात शिशु के बहरेपन की समय पर पहचान के लिए काम कर रही हैl उन्होंने बताया कि हर नवजात शिशु की सुनाई की जांच (ओ ए इ) पहले महीने में हो जाने चाहिएl जिन बच्चे की जांच में कोई कमी हो उनकी 3 महीने पर दोबारा जांच की जाती है और बेरा टेस्ट से पक्का हो जाए की बच्चे की सुनाई में कमी है तो 6 महीने से पहले सुनने की मशीन लग जानी चाहिएl
जो बच्चे बहुत ज्यादा बहरे हो उनको ऑपरेशन कर कोकलियर इंप्लांट्स भी लगाया जा सकता हैl डॉ अजय अरोरा वरिष्ठ बाल चिकित्सा ने कहा कोकलियर इंप्लांट्स के लिए अस्पतालों में बैंकों से लोन का भी प्रावधान किया गया हैl जो बच्चे कमजोर आर्थिक वर्ग से हैं उन्हें गुडगांव डिस्ट्रिक्ट प्रशासन फ्री सुनाई की मशीन और कोकलियर इंप्लांट भी लगवाता है l डॉ अभिषेक गोयल बाल चिकित्सा ने कहा समय पर बच्चे को सही इलाज और स्पीच थेरेपी मिले तो यह बच्चे साधारण बच्चों की तरह साधारण स्कूल में जा सकते हैं और नौकरी भी कर सकते हैंl
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
जरूरी है कि इलाज 2-5 वर्ष की आयु से पहले किया जाएl
डॉ सारिका ने कहा भारत में 1000 नवजात शिशु में 3 बच्चे बहरे पैदा होते हैं और माता पिता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्स डॉक्टर और पूरे समाज की जिम्मेदारी है इन बच्चों को जल्दी पहचान कर समय पर इलाज शुरू किया जाएl जो बच्चे 5 साल के ऊपर है उनको साइन लैंग्वेज द्वारा पढ़ाई की जाती है और आईटीआई के जरिए ट्रेनिंग देकर नौकरी करने लायक बनाया जा सकता हैl विश्व श्रवण दिवस पर सभी लोगों से विनती है बहरापन ऐसी विकलांगता है जो दिखाई नहीं देती, तो बहरेपन को जल्द पहचानने की कोशिश की जाए ताकि यह बच्चे समाज का साधारण अंग बन सकते हैंl
0 Comments