बागपत एसपी ने छः थानेदार बदले, एक उपनिरीक्षक निलंबित
रिपोर्ट - सचिन त्यागी
बागपत एसपी ने जिले में तैनात छह थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है । एक उप निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं जबकि नो उप निरीक्षक को नई तैनाती दी गई है। यह फेरबदल सुरक्षा कारणों को लेकर किये गए है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
बागपत जिले में ड्यूटी में लापरवाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी बागपत ने कारवाई की है। एसपी ने बड़ौत कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को विधि विरुद्ध कार्यो के आरोप में निलंबित कर दिया है । साथ ही डायल 112 पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने के मामले में मुख्यआरक्षी राजकुमार को भी निलंबित करते हुए अन्य सभी को चेतावनी भी जारी की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले के छः थानेदारो को भी इधर से उधर कर दिया है। बागपत कोतवाली नगर में चल रहे सट्टेबाजी से नाराज एसपी ने कोतवाल तपेश्वर सागर को अपराध शाखा में भेज दिया है। चांदीनगर थानेदार ओमप्रकाश सिंह को बागपत कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
1-निरीक्षक ओमपकाश आर्य को अपराध शाखा से थाना प्रभारी छपरौली बनाया गया है। 2 . निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह थाना प्रभारी बालैनी को दोघट थाना प्रभारी, 3. निरीक्षक देवेश कुमार त्यागी निरीक्षक डायल 112 को बिनोली थाना प्रभारी, 4 .निरीक्षक जनक सिंह थाना प्रभारी बिनोली को थाना चांदीनगर, 5. निरीक्षक विरजा राम निरीक्षक चुनावी सैल को थाना प्रभारी बालैनी, 6. निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को थाना चांदीनगर से बागपत कोतवाली, 7.राजवीर सिंह चौहान निरीक्षक प्रभारी मीडिया सेल से निरीक्षक प्रभारी डायल 112, 8. तपेश्वर सागर थाना प्रभारी बागपत को अपराध शाखा,9. भेपेंद्र सिंह थाना प्रभारी दोघट को अपराध शाखा, 10. विनोद कुमार थानाध्यक्ष छपरौली को उपनिरीक्षक प्रभारी मीडिया सैल बनाया गया है।
इसके साथ ही एक महिला उपनिरीक्षक सहित नो उपनिक्षको को भी स्थान्तरित किया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी है सभी पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करेंगे अन्यथा विभागीय कारवाई की जाएगा। जिले के किसी थाने क्षेत्र में सट्टेबाजी मिली तो थानेदार पर कारवाई होगी। उन्होंने सभी थानेदारो को शांति व्यवस्था बनाने के साथ साथ अपराध नियंत्रण के भी निर्देश दिए है।
0 Comments