फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा फूलों की होली, मधुर मिलन समारोह और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया



 गुरूग्राम। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा लिनन डिजाइन कंपनी के सहयोग से सेक्टर 37 में फूलों की होली, मधुर मिलन समारोह और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन बहुत ही उत्साह और धूमधाम से किया गया जिसमें शहर के गणमान्य उद्योगपतियों ने हास्य कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद उठाया ।

प्रसिद्व हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, शंभू शिखर तथा चेतन चर्चित की रचनाओं पर खूब ठहाके लगाए गए, तत्पश्चात उद्योगपतियों ने उपस्थित समूह का खूब मनोरंजन किया और पुष्प वर्षा और चंदन तिलक लगाकर, झूमते हुए होली मधुर मिलन समारोह का आनंद लिया।



सभी उपस्थित उद्योगपतियों ने पूरे कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रम को बार-बार करने के लिए अपने सुझाव दिए और आश्वासन भी दिया कि सभी लोग साथ मिलकर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यक्रम को रंगारंग और रोमांचक बनाने में सहयोग करेंगे।



आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल श्री दीपक जैन ने सभी कवियों को सम्मानित किया । फेडरेशन के अतिथियों में लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से डिप्टी लेबर कमिश्नर अजय पाल डूडी, ज्वाइंट डायरेक्टर डी आई सी आई. एस. यादव, एसएचओ सेक्टर 37 सुरेश कुमार तथा रिटायर्ड  ए एल सी विनोद दहिया उपस्थित रहे l                        

हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह महासचिव  दीपक मैनी, एफआईआई गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, सीनियर उप प्रधान सरदार रमनदीप सिंह, उप प्रधान रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी. पी. गौड़, सह सचिव सौरभ जुनेजा, लेबर लॉ एडवाइजर आर.एल. शर्मा, तथा सैकड़ों उद्योगपति इस प्रोग्राम में शामिल हुए l

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments