शहीदों का देश की आजादी में अहम योगदान: रिशी राज राणा
सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया
गुरुग्राम, 24 मार्च: शहीदी दिवस के अवसर पर अमर क्रांतिकारी, सर्वोच्च बलिदानी, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को जननायक जनता पार्टी जिला कार्यालय गुरुग्राम पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसके उपरांत सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर व जिन पदाधिकारियो को अभी तक बुक नही पहुँची थी उनके बुक वितरित करने के लिए जजपा जिला कार्यकारिणी (जरनल) की मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की अध्यक्षता में किया गया, आज जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दी गयी बुक में से जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल ने सबसे पहले अपनी बुक भर कर जिला कार्यालय पर जमा करवाई,
आज नवनियुक्त महिला हल्का सयोजको हल्का गुरुग्राम से बबली चौहान व बादशाहपुर वेस्ट से सनहेलता को उनकी नियुक्ति पर महिला जिला सयोंजक शहरी रितु कटारिया, महिला जिला सयोंजक ग्रामीण अनु पटौदी, जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल, जिला कार्यालय सह सचिव रति रानी, जिला सचिव ज्योति,जिला कार्यकारिणी सदस्य आशा, कुसुमलता आदि पदाधिकारियो ने फूल मालाओं व बुके भेट कर उन्हें सम्मानित किया व उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी, दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियो ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार सेल के प्रदेश महासचिव व जिला कोषाध्यक्ष विद्या सागर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला महासचिव सेवा सिंह सिन्धु, सतपाल हंस, अजय कटारिया, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, जिला प्रचार सचिव व प्रवक्ता याशीष यादव, पूर्व हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रविन्द्र कटारिया, लीगल सेल के पूर्व जिला सयोंजक सुरेंद्र गुलिया, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर वेस्ट सन्नी कटारिया, जिला सचिव प्रमोद बच्चस, जिला सह सचिव गुरप्रीत सिंह साही, अक्षय दायमा, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह, रोहित मोर, गोविंद तंवर, गुलाब सिंह, विक्रम सहरावत, नवदीप सिंह, पवन धनकोट, गुरुदेव, राकेश शर्मा, मंजू, सुमनलता, पूजा कुमारी, शकुंतला देवी, मिथलेश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments