"अब गुडगांव की बारी है" के साथ आम आदमी पार्टी ने निकाली विजय रैली




गुड़गांव 11 मार्च
आम आदमी पार्टी ने गुड़गांव जिले में आज बड़ी विजय यात्रा निकालीl मुकेश डागर कोच आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में प्रचंड बहुमत से आम Jobs पार्टी की सरकार बन रही है इसकी खुशी में हम गुड़गांव में रोड शो के जरिए विजय यात्रा निकाल रहे हैंl 100 से अधिक गाड़ियां बाइक कैंटर और डीजे के साथ विजय यात्रा आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय शक्तिनगर से शुरू हुआ कादीपुर खांडसा सेक्टर 10 सदर बाजार गुरुद्वारा रोड पालम विहार इफको चौक हुडा सिटी सेंटर वजीराबाद बादशाहपुर होते हुए पूरे गुडगांव शहर मे रंग दे बसंती चोला का गीत सुनाता गयाl 



दक्षिण जॉन उपाध्यक्ष वीरू सरपंच , बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, गुडगांव अध्यक्ष महावीर वर्मा पटौदी व सोहना की टीम, युवा अध्यक्ष धीरज यादव रुस्तम चौहान, पारस जुनेजा, लीगल सेल के अध्यक्ष अशोक वर्मा, महिला अध्यक्ष मंजू सांखला सुशीला कटारिया सपना, वरिष्ठ नेता विजय यादव,नितिन कुमार,माइकल सैनी, प्रमोद कटारिया, उत्तम वशिष्ठ, मुकेश कौशिक, वार्ड 3 अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कर, हरि सिंह चौहान ,राजवीर सिंह पुराने साथी दिनेश कुमार कादियान जी और कई युवा साथियों ने बड़ा जुलूस निकालकर अपनी खुशी बयान कीl 



आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिस तरह पंजाब के लोगों ने एक ईमानदार विकल्प चुना है उसी तरह अब गुडगांव के लोग भी काम की राजनीति को एक मौका जरूर देंगेl गुड़गांव में आने वाले निगम चुनाव आम आदमी पार्टी सभी वार्डों में अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू पर लड़ेगी और इसी क्रम में साफ छवि वाले उम्मीदवार तलाशे जा रहे हैंl दिल्ली में तीन बार सरकार बनाने के बाद पंजाब की जनता ने यह मौका आम आदमी पार्टी को दिया है और "अब गुड़गांव की बारी है"

 Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments