गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजी गयी डॉ सुलक्षणा
नूंह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंडरी में कार्यरत अंग्रेजी की प्रवक्ता डॉ सुलक्षणा अहलावत को चरखी दादरी में गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा गया। 10 मार्च से 13 मार्च तक चरखी दादरी में 68वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा डॉ सुलक्षणा अहलावत को उनके सामाजिक कार्यों के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पँवार तथा एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल द्वारा प्रदान किया गया। कबड्डी मैच शुरू होने से पहले डॉ सुलक्षणा अहलावत ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय भी लिया।
डॉ सुलक्षणा 2013 से जिले में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। आज तक उनके विषय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। अपनी बेटी के नाम पर एक सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति की स्थापना करके डॉ सुलक्षणा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य कर रही हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर प्रधानाचार्य गोविंद राम, गेट्टी के प्रधानाचार्य अब्दुल मजीद, नीलम, स्नेहलता, निशा, इदरीश खान, बिजेंद्र, राजकुमार, रेखा, संगीता और अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments