बिना पाइप लाइन के आ गए पानी के भारी भरकम बिल:श्रीपाल शर्मा

 बिना लाइन डाले आए पानी के भारी भरकम बिल (अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा )  कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिना लाइन डाले ही पानी के बिल बहुत सारे मालिकों को भेज दिए गए हैं जबकि यहां पानी की लाइन ही नहीं डाली है और बिल भी भारी भरकम 30 से 32 हजार रुपए के भेजे गए है 

एमसीजी के अधिकारियों से निवेदन है कि इन बिलों को तुरंत वापस लें और अपने कर्मचारियों को निर्देश दें कि बिल सही तरीके से भेजे जाएं या फिर पीने का पानी सीवर लाइन सड़क बनवाई जाए और अपने बिल भेजें कादीपुर इंडस्ट्रीज एरिया के लोग बिल भरने के लिए तैयार है पहले भी हम अधिकारियों से मिल चुके हैं डेवलपमेंट का तो कोई काम हुआ नहीं लेकिन बिल दोबारा से भेज दिए गए



 कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम एमसीजी के अधिकारियों से निवेदन करती है कि एक बार कादीपुर  बसई दौलताबाद इंडस्ट्रीज एरिया का दौरा करके देखें हालत क्या है लघु उद्योगों को आगे बढ़ाना है ऊपर उठाना है तो इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत करना होगा इन छोटे-छोटे कारखानों में हजारों लाखों लोग काम करते हैं इसलिए कादीपुर वसई दौलताबाद इंडस्ट्री एरिया मे डेवलपमेंट की तरफ कदम रखें


Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments