जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम जिला अध्यक्ष श्री रिशी राज राणा जी के दिशा निर्देश अनुसार न्यू पालम विहार में पिछले 2 दिनों से जननायक जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला जी का जन्मदिन विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य कर के मना रहे है। 12 मार्च को NCD के अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाया गया जिसमें खासकर महिलाओं के कैंसर जैसे सर्विकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल (गले) के कैंसर की जांच मुफ्त में कराई गई साथ ही सभी के लिए बीपी शुगर औऱ कोलेस्ट्रॉल की जांच का प्रबंध कराया गया. लगभग वार्ड नंबर एक और आसपास के क्षेत्र से ढाई सौ लोगों ने इस कैंप में आ कर अपना चेकअप करवाया।
जननायक जनता पार्टी की गुरुग्राम जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल ने कहा कि हर 8 मिनट में सर्विकल कैंसर के कारण एक भारतीय महिला की मृत्यु होती है जिसका प्रमुख कारण है कैंसर से बचाव की जागरूकता की कमी होना एवम हर महिला उन महंगे खर्चों का वहन नहीं कर सकती जिस वजह से इस तरह के खतरों का शिकार होती है। ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर का पता ही थर्ड स्टेज में चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हमारा प्रयास है कि हम इस तरह के कैंप समय-समय पर लगा कर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएं।
13 मार्च को आरडब्ल्यूए के महासचिव रामअवतार राणा ने अपने ऑफिस में ऑल वैलनेस चेकअप कैंप लगाया जिसमें सभी तरह के चेकअप मुफ्त किए गए जिसमें शुगर डायबिटीज कोलेस्ट्रोल बीपी और वेट कंट्रोल के लिए नेशनल और इंटरनेशनल कोच ने आकर चेकअप किया और लोगों को सही जीवनशैली और खानपान के बारे में जानकारी दी। लगभग आज भी 140 लोगों ने इस कैंप का फायदा उठाया। तत्पश्चात आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारियों ने डॉक्टर अजय चौटाला जी के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही गरीब बच्चों में मिठाई फल और केक वितरित किया इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के प्रधान एवं जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव किरण कांडपाल आरडब्लूए के महासचिव राम अवतार राणा, उपाध्यक्ष बिरहम्पली, सत्यवीर मलिक, जी एन निशंक रामबाबू, रेणु, राजबाला, साक्षी, पूजा, हवासिंह, अर्जुन, नरेंद्र इत्यादि अन्य RWA के मेंबर उपस्थित रहे।
Please follow us
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments