अधिवक्ता रवनीत कौर ने लगाई हरियाणा और दिल्ली पुलिस से न्याय की गुहार,
महिला अधिवकता रवनीत कौर ने अपने पति कारण आन्नद पर लगाया शारीरिक,मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ित करने का आरोप । पीड़ित अधिवक्ता ने अपने पति करण आन्नद पर झूटी शादी करने, शादी से पहले एक साल लिवरेलशन में रह रहे थे दोनो. कारण ने परिवार के साथ मिलकर धोखा धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया , रवनीत ने बताया पड़ताना की गुरुग्राम के 29 सेक्टर थाने में शिकायते देने के बाद भी करण आन्नद ओर उसके परिवार के खिलाफ कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नही हुई, वही 3 लाख रुपये लेकर मामले से समझौता करने का दबाव बनाया गया। आर्यसमाज मंदिर में शादी के बाद से ही कारण आन्नद कथित पति कही गायब है, काफी तलाश किया नही मिला, रवनीत कौर ने बताया कि दिल्ली के द्वारका थाने में मेरे द्वारा 498A ,मानसिक पीड़ा का मामला दर्ज 2016 में दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्यवाही नही की
वही करण ने मेरे खिलाफ कोर्ट के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने का दबाव डाला और पुलिस मुझपर लगातार समझौता करने का दबाव डाल रही है
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments