आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी बने क्वात्रो क्लब के संरक्षक


आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी बने क्वात्रो क्लब के संरक्षक



वृन्दावन। प्रसिद्ध भागवताचार्य एवं श्रीबाँकेबिहारी मन्दिर के सेवायत आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी को राष्ट्रीय क्वात्रो क्लब का संरक्षक बनाया गया है। क्लब के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने वृन्दावन में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर बैज लगाकर श्रीगोस्वामी को सम्मानित किया तथा नियुक्ति पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया।


इसके साथ ही नीरज गौड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।



इस अवसर पर आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी ने कहा कि समाज के हर वंचितजन तक अपनी सेवा पहुंचाना किसी भी सामाजिक संगठन का मुख्य ध्येय होना चाहिये। क्वात्रो क्लब निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र एवं समाज सेवा में नये आयाम स्थापित करेगा।


क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयन कुलश्रेष्ठ ने बताया कि क्वात्रो क्लब से भारतवर्ष के विभन्न क्षेत्रों से स्वनामधन्य हस्तियां जुड़ी हैं, जिनमें प्रसिद्ध साहित्यकार, सिने कलाकार, आध्यात्मिक गुरुजन, शिक्षक, व्यापारी और राजनीतिक व्यक्तित्वों सहित हरवर्ग के समाजसेवी लोग जुड़े हैं। इसी क्रम में आज निष्काम समाजसेवी पूज्य गोस्वामी जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है।


श्रीगोस्वामी जी से अनुभवजन्य मार्गदर्शन प्राप्त करके क्लब निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर होगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है।


राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन नागर ने कहा कि आज बड़े हर्ष के साथ ये कहते हुए मैं स्वंय को गौरवांवित महसूस कर रहा हुँ कि quattro club, ‘ जो कि विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी व्यक्तियों का समूह है एवम पूरे समर्पण भाव के साथ जन मानस की सेवा के लिये कटिबध्द है और जिसे अपने परिवार रूपी समूह के संचालन हेतु अभिभावक की आवश्यकता है जिसे हम सभी ने ‘संरक्षक’ की संज्ञा दी है. इस प्रतिष्ठित पद हेतु आज मैं श्री आनंद बल्लभ गोस्वामी महाराज जी जो कि स्वंय स्वंय समाज के लिये प्रेरणा स्त्रोत हैं एवम सामाजिक एवम आध्यात्मिक क्रिया कलापों में बहुत लम्बे समय से सम्बंध्द रहे हैं, से ये विनम्र निवेदन करने आया हुँ कि इस प्रतिश्ठित पद को स्वीकार कर हमें सभी मानव हित कार्य करने हेतु मार्ग दर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान करेंगे।



राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पुनीत कुलश्रेष्ठ ने क्लब की प्रगति आख्या से अवगत कराया।


इस अवसर पर संतोष चतुर्वेदी, अविनाश शर्मा, जगदीश शास्त्री, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

 Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments