जजपा नेत्री विभा पांडे महिलाओं को कर रही आत्मनिर्भर




हरियाणा की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुग्राम जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर रही है। जजपा गुरुग्राम महिला प्रदेश प्रवक्ता व सी एम विण्डो सदस्य विभा पांडेय व महिला जिला सयोंजक अनु पटौदी ने इस मुहीम के तहत बहुत ही साहर्निये कार्य किया करके गुरुग्राम की ग्रामीण महिलाओं को अचार बनाने का रोजगार दिया जिसके चलते एक महीने में ही 250 किलो के अचार का वितरण किया गया।

इसको गृहिणी के नाम से पैक किया गया हैं व FSSAI  सर्टिफिकेट के साथ पूरी सफाई और प्रोफेशनल तरीके से काम किया जाता है। इसमें महिलाओं ने घर में ही मसाला कूट कर बिना किसी रासायनिक या परिरक्षक डाले ही बनाया है। आज विधिवत रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़ व जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने इसका शुभारंभ किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम रतन शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments