जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने जजपा शहरी महिला जिला सयोंजक रितु कटारिया द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में किया ब्लड डोनेट
जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम आई टी सेल की मीटिंग का आयोजन किया गय
जननायक जनता पार्टी जिला गुरुग्राम की आई टी सेल की मीटिंग का आयोजन जिला कार्यालय गुरुग्राम पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ नितिन प्लसवाल पहुँचे, आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे, आज की सभा मे उपस्थित कार्यकताओं को संबोधित करते हुए डॉ नितिन ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी व जननायक जनता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना ही आई टी सेल का मुख्य उद्देश्य होता हैं। जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने बताया कि आज सोशल मीडिया का जमाना है सभी आई टी सेल के साथी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने में अपना पूरा सहयोग करें जिससे प्रदेश के लोगो को उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के प्रदेश हित में किए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया जा सकें, इस अवसर पर एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, आई टी सेल के जिला सयोंजक व गुरुग्राम लोकसभा प्रभारी जोगिंदर दहिया (पपली), आई टी सेल के प्रदेश महासचिव मोहन नाफरिया, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर वेस्ट सन्नी कटारिया, आई टी सेल के प्रदेश सचिव नवनीत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इसके उपरांत जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने जजपा शहरी महिला जिला सयोंजक रितु कटारिया द्वारा श्रीराम मंदिर सेक्टर 5 में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्वंय भी ब्लड डोनेट किया व ब्लड डोनेट करने वाले साथियों को मैडल पहना कर व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया व जजपा शहरी महिला जिला सयोंजक रितु कटारिया को सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी, आज के कैम्प में लगभग 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया,
इस अवसर जिला अध्यक्ष के साथ एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, बादशाहपुर वेस्ट से युवा हल्का सयोंजक सन्नी कटारिया आदि ने भी शिरकत की, इस अवसर पर नवदीप, सेक्टर 5 आर डब्लू ए के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments