वृन्दावन - जीवन को बहुरंगी बनाने वाला प्रेम एवं सौहार्द का पर्व होली, परमात्मा का प्रेम प्रसाद पाने का सुखद अवसर है। जिसने ब्रज की होली का आनन्द लिया वही धन्य हो गया। उक्त उद्गार ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के प्रतिनिधि ने मारुति नगर स्थित श्री सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन के प्रांगण में ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि होली हमारी राष्ट्रीय एकता, सद्भावना व समृद्धिता का परिचायक होने के साथ-साथ भक्ति के रस रंग में रंगकर परमात्मा की अनुभूति कराने वाला भी है।
स्वामी गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भारतीय पर्व हमारी अस्मिता से जुड़े हैं, जो कि हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है, परन्तु हमने अब तक इन त्यौहारों से क्या सीखा यह भी एक विचारणीय प्रश्न है?उन्होंने कहा कि हम त्यौहार तो मनाते हैं, परन्तु उनके संदेशों को जीवन में नहीं उतारते, यही कारण है कि आज हम संगठित होकर भी समाज के लिए उचित भूमिका नहीं निभा पाते
स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में होली का अर्थ हम बीते समय से लगाते हैं, इसलिए आवश्यक है कि हम नये सिरे से चिंतन करेंएवं समाज व राष्ट्र की उन्नति के सहभागी बने ।
संस्थापक प. चन्द्र लाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ का होली मिलन समारोह विप्र समाज को नई ऊर्जा के साथ रचनात्मक कार्यों से जोड़ कर नवीन भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा तथा अन्य समाज को प्रेरणा स्रोत बनेगा ।
अध्यक्ष आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी ने कहा कि होली भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का पर्व है जो जीने की कला सिखाता है। होली को भारत ही नहीं अनेक देशों में भी प्रेम एवं सौहार्द के रूप में मनाया जाता है।
इससे पूर्व समस्त अतिथियों ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया एवं होली के मधुर गायन के साथ राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ फूल होली खेली।
इस अवसर पर सत्यभान शर्मा, सतीश चंद्र पाराशर, विनीत द्विवेदी, व्यास राजू भैया, राजेश किशोर, रामनारायण बृजवासी, सुरेश शर्मा, महेश भारद्वाज, विनोद बनर्जी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामजीवन शर्मा, विजय रिजवान, जेपी सारस्वत, रघुवीर प्रधान, नारायण यादव, सोहन सिंह, अभय वशिष्ठ, सुधीर शुक्ला, सूर्यकांत शास्त्री, उदयन शर्मा, ब्रह्मदेव द्विवेदी, नीलम, पीपी शर्मा, श्यामसुंदर पंडा शर्मा, गौरव शर्मा, विनीत शर्मा, राजेंद्र वकील, सुनील चतुर्वेदी, योगेश द्विवेदी, महेश बाबा, राम नारायण द्विवेदी, रूपा बघेल, नीरज गौड़, संजय पंडित, अखिलेश गौड़, श्यामसुंदर बृजवासी, दाऊ दयाल शर्मा, राम नारायण दीक्षित, बृजेश शर्मा, नरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments