वेद पुविशिष्टराणों में वर्णित है नारी की महिमा-ब्रहम यादव
--अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती एन्क्लेव के कमल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
--केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को आर्थिके तौर पर स्वावलांबी बनाने के लिए निरंतर कर रही है काम
गुरुग्राम। आज के दौर में महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर लगातार जागरूक हो रही है। राजनीति, सूचना प्रोद्योगिकी, ज्ञान, विज्ञान सहित लगभग सभी बडे क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दिखा रही है। ये विचार निगम पार्षद ब्रहम यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरस्वती एन्क्लेव के कमल पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ब्रहम यादव ने कहा कि आज समाज का ताना बाना ऐसा बन गया है कि बिना आधी आबादी के सहभागिता के कोई भी समाज व राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता। धैर्य, सहशीलता, आत्मविश्वास, बेहतर प्रबंधन जैसे गुण मातृशक्ति में पुरूषों से कही ज्यादा है। यही वजह है कि आज ज्यादातर क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व है।
ब्रहम यादव ने कहा कि मातृशक्ति सृष्टि के सृजन का आधार है। अनादि काल से सनातन धर्म में नारी को शक्ति स्वरूपा मानकर पूजा जाता रहा है। नारी की महिमा का वर्णन वेद पुराणों में भी वर्णित है। इसलिए हमें महिलाओं का सम्मान करते हुए उनको बराबरी का दर्जा देने चाहिए।
ब्रहम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को आर्थिके तौर पर स्वावलांबी बनाने तथा उनके कल्याण लिए निरंतर काम कर रही है। ये भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं, आपकी बेटी हमारी बेटी, लाडली सक्षम योजना, सुकन्या समृद्वि योजना जैसी योजनाओं का ही परिणाम है कि प्रदेश ने कन्या भू्रण हत्या जैसी सामाजिक कुरूतियों का खात्मा कर महिला लिंगानुपात में अप्रत्याशित वृद्वि की है।
कार्यक्रम के दौरान निगम पार्षद ब्रहम यादव ने समाज की योगदान देने वाली महिला स्वच्छता योद्वाओं, आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित मेडल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल संचालिका पिंकी शर्मा,राष्ट्रिय सेविका सम्मिति से मीनाक्षी ऋषि, आर.एस.डी स्कूल से इंदु हुड्डा, किड्स गैलरी स्कूल से निशा शर्मा,माधवी मोहन, शोभा गोयल, लता, भर्ती शर्मा, सुषमा सैनी, नीलम, रीतू, मीनाक्षी जसोरिया, पारुल, अनुज, गौरव पांडेय, राम बहादुर सिंह,दीपक भिष्ट, सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे l
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments