हरियाणा प्रदेश से लाखों लोग ग्रहण करेंगे जजपा की सदस्यता: रविंद्र सांगवान
गाँवो के साथ साथ शहरी क्षेत्रों से भी लोग ले रहे जजपा की सदस्यता : रिशी राज राणा
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
गुरुग्राम, 21 मार्च: जननायक जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए गुरुग्राम जिले के विभिन्न हलकों में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर बैठकों का आयोजन जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे युवा प्रदेश अध्यक्ष व जिले के प्रभारी रविन्द्र सांगवान व हल्का बादशाहपुर के प्रभारी व युवा जिला सयोंजक झज्जर उपेन्द्र कादयान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, इन सभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष व सदस्यता अभियान के गुरुग्राम जिले के प्रभारी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि जजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी का उप हटाकर मुख्यमंत्री बनाना है।
जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली से प्रभावित हो कर आमजन का विश्वास जननायक जनता पार्टी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
आज के दौरे की शुरुआत गाँव बसई से की गई यहाँ की सभा के आयोजक युवा जिला उपाध्यक्ष संदीप कटारिया रहे, इसके उपरांत हल्का बादशाहपुर वेस्ट की हल्का स्तरीय मीटिंग का आयोजन हल्का प्रधान नरेंद्र दहिया द्वारा सर छोटूराम भवन, धनवापुर में किया गया, गाँव धनवापुर में प्रदीप दहिया के निवास स्थान पर जलपान की व्यवस्था की गई, इसके उपरांत धर्म कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया जिसके आयोजक लीगल सेल के पूर्व जिला सयोंजक सुरेन्द्र गुलिया, जिला सचिव तुषार यादव, कल्लू प्रधान रहे, इसके उपरांत भीमगढ़ खेड़ी में बैठक का आयोजन किया गया जिसके आयोजक गुरुग्राम हल्का उपाध्यक्ष इंदरपाल सल्ले रहे यहाँ पहुँचने पर हल्का अध्यक्ष रतन शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया, इसके उपरांत जजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर के निवास स्थान लीगल सेल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसके आयोजक लीगल सेल के जिला सयोंजक सतबीर तंवर रहे, इसके उपरांत हल्का सोहना की हल्के की मीटिंग का आयोजन हल्का अध्यक्ष सतीश राघव के कार्यालय पर किया गया, यहाँ हल्का सोहना तावडू के प्रभारी व युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर भी उपस्थित रहे,
इसके उपरांत गाँव खांडसा में बैठक का आयोजन किया गया जिसके आयोजक जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय परमार रहे, इसके उपरांत हल्का बादशाहपुर ईस्ट की युवा इकाई की बैठक का आयोजन हल्का सयोंजक विपिन गुर्जर के कार्यालय पर किया गया, इसके उपरांत हल्का बादशाहपुर ईस्ट की हल्का स्तरीय बैठक का आयोजन हल्का अध्यक्ष नरेश यादव के निवास स्थान गाँव रामपुरा में किया गया, इसके उपरांत खेल प्रकोष्ठ की मीटिंग का आयोजन खेल प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक मुकेश लक्कड़ के कार्यालय पर किया गया, इसके उपरांत बैठक का आयोजन गाँव गढ़ी में किया गया जिसके आयोजक जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा रहे, इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, जेके एम एस के प्रदेश सचिव जगमोहन ठाकरान, व्यापार सेल के प्रदेश महासचिव विनय गुप्ता, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेजू राव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक रामनिवास फौजी, किसान सेल के जिला सयोंजक बल्ले चैयरमैन, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली सहित जिला गुरुग्राम के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments