खेकड़ा नगरवासियों ने मनाया बलिदान दिवस

 खेकड़ा नगरवासियों ने मनाया बलिदान दिवस

खेकड़ा:- सुधीर धामा, सन्दीप प्रजापति, उमेश शर्मा जी ने शहीद राजगुरु सुखदेव भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।सुधीर धामा ने कहा कि लोगो मे मानसिकता हो गई है कि भगत सिंह तो पैदा हो जाए लेकिन पड़ोसी के घर हो जाए हमे यह सोच बदलनी है और अलख जगानी है घर घर भगतसिंह बनाने है।उमेश शर्मा जी ने बताया कि हमे क्रांतिकारियो से प्रेरणा ले देश के लिए जीवन बलिदान करने ततपर रहना चाहिए।

सुधीर धामा एडवोकेट,सन्दीप प्रजापति, सन्दीप प्रधान, आदेश धामा,सज्जन धामा,अमरदीप धामा,दीपक शर्मा,रोहित ,रविन्द्र धामा,कपिल धामा,प्रदीप कुमार,हर्ष शर्मा एडवोकेट,अंकुर उर्फ राजा भैया,अजय शर्मा,आयुष जैन,घनश्याम,मोनू,सोनू,बादल, नितिन धामा,शुभम धामा,सप्पू धामा, भोलू धामा,सुमित धामा,विक्की धामा,अर्जुन शर्मा,जुली धामा,आकाश चौधरी,आदित्य,अभिषेक माथुर,सचिन धामा, रवि,कल्लू,सिवल,आदि युवक मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments