दक्षिण हरियाणा आम आदमी पार्टी का बड़ा विस्तार

दक्षिण हरियाणा आम आदमी पार्टी का बड़ा विस्तार 



गुरुग्राम 15 मार्च
भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर हरियाणा में राजनीतिक खलबली मचा दी हैl आज बजघेरा के वीर सिंह  (उर्फ वीरू सरपंच ) को दक्षिण हरियाणा आम आदमी पार्टी संयोजक नियुक्त किया गया और सोना के चौधरी जावेद अहमद को दक्षिण हरियाणा आम आदमी पार्टी अल्प संख्या सेल के संयोजक के रूप में घोषित किया गयाl हरियाणा सप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी हरियाणा की तेज रफ्तार से विस्तार के लिए सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद दीl 


उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने जा रही हैl सुशील गुप्ता जी ने कहा कि हर रोज सैकड़ों लोग बाकी पार्टियों से तंग होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं क्योंकि जिस तरह दिल्ली मैं बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ का मॉडल तैयार किया गया है वही मॉडल अब हमने हरियाणा में हकीकत बनाना हैl हरियाणा में खट्टर सरकार निकाय चुनाव की तारीख देने में आनाकानी कर रही है क्योंकि उन्हें डर है की जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ  वोटो में निकलेगाl आम आदमी पार्टी हरियाणा आगामी चुनाव झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी और जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संघर्ष करेगीl गुड़गांव जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच,बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, गुड़गांव अध्यक्ष महावीर वर्मा और सोना अध्यक्ष राम गौतम ने बताया की बुधवार दोपहर 12:00 बजे गुडगांव में प्रेस वार्ता के जरिए अपने नए साथियों को जनता से रूबरू कराएंगेl

 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments