मन्दिर में चढ़ावे के पैसे को लेकर साधू की हत्या
बागपत जिले के निरपु़ड़ा गांव के जंगल में साधु की बीति रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण पैसे का लेन देन का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी बागपत ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोघट थाना क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव के मंदिर में रहने वाले 40 वर्षीय साधु लालूनाथ पिछले सात माह से निरपुड़ा गांव के मंदिर में रह रहे थे। जंगल में बने मंदिर में वह अकेले रहते थे। शनिवार को उनका शव मंदिर में पड़ा मिला। उनकी पीट- पीटकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। सुबह मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दोघट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की ग्रामीणों से जानकारी ली। सूचना के बाद सीओ, एएसपी मनीष मिश्र, एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ते के साथ जांच टी भी मौके पर पहुंचे और जांच की है। एसपी बागपत ने बताया कि प्रथम जांच में मामला पैसे के लेन देन का प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
लूटपाट व रंजिश को लेकर भी जांच
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर से गैस सलेंडर के अलावा अन्य सामान भी गायब है। मामला लूट पाट का भी हो सकता है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को सभी बिदुंओं पर जांच करने के निर्देश दिये है।
0 Comments