युवाओं ले लिए ऐतिहासिक होगा रोजगार कानून,सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई: रिशी राज राणा
युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली ने घोषित की 58 सदस्य कार्यकारिण
गुरुग्राम, 1 मार्च: जननायक जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला गुरुग्राम की युवा इकाई की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया, जिसमे युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह जी, जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा जी, युवा प्रदेश सयोंजक रविन्द्र सांगवान जी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके आज जिला गुरुग्राम की युवा इकाई की समस्त कार्यकारिणी की घोषणा की। आज घोषित कि गयी कार्यकारिणी में सन्नी कटारिया को बादशाहपुर वेस्ट से युवा हल्का सयोंजक बनाया गया हैं, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर वेस्ट गौरव यादव को प्रदेश में जिम्मेदारी दी गईं हैं। विक्रम छोक्कर व राहुल चौहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, पवन धनकोट को प्रधान महासचिव व एडवोकेट देशान्त बारावाल को संगठन सचिव बनाया गया हैं, प्रदीप दाहिया को प्रचार प्रसार सचिव व रविंदर सिंघरोहा को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया हैं। अनीश त्यागी, ललित मंगला, नितिन सैनी, देविंदर टांक, संदीप कटारिया, दीपक धारीवाल, अमन चौहान, इरसाद, प्रदीप मल्होत्रा, दीपक डागर को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं, जितेंद्र जांगड़ा, पवन भारद्वाज, अजित तंवर, साजिद खान, अनिल तंवर, हिमांशु शर्मा, प्रतीक साहू, मुकेश यादव, प्रवीन चौहान, सुरजीत सिंह को महासचिव बनाया गया हैं, मंजीत, मोनू जटराणा, शुभम ठाकरान, सुनील कुमार, श्योचंद तंवर, तरुण कपूर, धर्मेंद्र, शामिन खान, मंजीत ठाकरान, साहबजाद को सचिव बनाया गया हैं, पंकज सैनी, विनय, कैलाश, नरेश शर्मा, नसीम अहमद, अमरजीत तंवर, राहुल, कपिल, कुलदीप, राहुल सौमरा को सह सचिव बनाया गया हैं, विजय सिंह रावत, पहलाद शर्मा, रवि दलाल, जय, मोहित, विनय, पवन सिंह, सुमित चौहान, आकाश सहरावत, जसबीर नेहरा, नवीन पटेल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं।
इसके उपरांत जिला जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियो को बधाई दी व सभी युवा साथियों को आगामी 6 मार्च को होने वाले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के अभिनंदन समारोह की जिम्मेवारी सौंपी तथा सभी साथियों को ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ अभिनंदन समारोह में पहुँचने का आहवान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ विनय गुप्ता, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष तेजू राव, जिला सयोंजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ रामनिवास फौजी, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर वेस्ट नरेंद्र दाहिया, हल्का अध्यक्ष तावडू अख्तर अली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर ईस्ट विपिन गुर्जर, युवा हल्का सयोंजक सोहना अभिषेक शर्मा, युवा हल्का सयोंजक तावडू आबिद खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित मोर, रामनिवास जांगड़ा, अजरुदीन, विशाल, सचिन गुर्जर, सतबीर गाडौली, कंवरपाल तंवर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments