एक्टर्स क्रिकेट बाश के तीसरे सीजन का आगाज आज से, MH One दिल से पर हो रहा सीधा प्रसारण

एक्टर्स क्रिकेट बाश के तीसरे सीजन का आगाज आज से, MH One दिल से पर हो रहा सीधा प्रसारण



लोकप्रिय मनोरंजन चैनल MH One दिल से पर आज से सितारों का क्रिकेट महासंग्राम एक्टर्स क्रिकेट बाश सीजन 3 शुरू हो गया है। यह एक्टर्स - एक्ट्रेस बेस्ड क्रिकेट है, जिसका रोमांच एक अलग ही लेवल का रहा है। एक्टर्स क्रिकेट बाश के सीजन 3 का लाइव प्रसारण आज से आने वाले 4 दिनों तक लगातार mh 1 दिल से पर हो रहा है, जिसका इंतजार सिलेब्रिटी क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से रहता है। 



आपको बता दें कि एक्टर्स क्रिकेट बाश सीजन 3 में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और भोजपुरी की टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं। इसमें आज का मुकाबला भोजपुरी स्टार्स बनाम अहमदाबाद लायंस के बीच खेला गया। भोजपुरी स्टार्स की टीम को मशहूर अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ के भाई और शानदार अभिनेता प्रवेशलाल यादव लीड कर रहे हैं। 


वहीं, MH One की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि लोग अपने चहेते सेलिब्रिटी को क्रिकेट खेलता देख काफी खुश होते हैं। यह अलग ही फॉर्मेट वाला गेम है, जिसमें अभी एन्जॉय करते हैं। यही वजह है 2 सफल सीज़न के बाद एक्टर्स क्रिकेट बाश का तीसरा सीजन भी आज से शुरू हो गया है। उम्मीद है दर्शकों को यह बेहद पसंद आने वाला है। वैसे भी MH One अलग और अनोखे अंदाज में मनोरंजन प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि दर्शकों ने इस चैनल को खूब प्यार दिया है।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments