गूगल ने बालिग होने पर सालाना 2 करोड रुपए का पैकेज दिया है



गुरूग्राम। कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद जिला अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज हमारे बुलाने के ऊपर साइबर सिक्योरिटी के  स्पेशलिस्ट तरुण गहलावत हमारे कार्यालय लक्ष्मण विहार गुरुग्राम  पहुंचे इसमें खास बात यह है कि तरुण परविंदर गहलावत के बेटे हैं और हमारे गांव से हैं इन्होंने साइबर सिक्योरिटी में हिंदुस्तान ही नहीं पूरे वर्ल्ड में टॉप किया है जिससे गूगल ने इनको सभी सुविधाओं सहित बालिग होने पर सालाना 2 करोड रुपए का पैकेज दिया है क्योंकि तरुण अभी 17 साल के हैं और ग्रामीण क्षेत्र जिला सोनीपत से संबंध रखते हैं इसी संदर्भ में समाजसेवी श्रीपाल शर्मा आचार्य गौरी शंकर जी एमसीजी गुरुग्राम अमृत फार्मेसी के इंचार्ज अनिल शर्मा जी सुरेंद्र कोशिश जी परविंदर गहलावत जी राजेश जांगड़ा जी आर्यन साक्षी रितिका आदि सभी ने मिलकर तरुण गहलावत को शहीद यादगार मंच हरियाणा की तरफ से महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया और उनके और भी अच्छे भविष्य की कामना की

 Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments