गुरूग्राम, 29 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने तथा गुरूग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त निगमायुक्त सबसे पहले गुरूद्वारा रोड़ स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने यहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए यहां बने खत्ते से कचरा उठान को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से खत्ते तथा सब्जी मंडी की सफाई सुनिश्चित करें, ताकि यहां पर कचरा जमा ना हो। इसके साथ ही सब्जी मंडी के दुकानदारों एवं रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को सडक़ पर कचरा ना फैलाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर कोई इधर-उधर कचरा फैलाता है या डस्टबिन नहीं रखता है, तो उसका चालान किया जाए।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
उन्होंने सैक्टर-9, सैक्टर-9ए, बसई रोड़ तथा न्यू कॉलोनी मोड़ सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया। उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक को निर्देश दिए कि सभी खत्तों की पर्याप्त सफाई रहनी चाहिए तथा खत्तों की चारदीवारी करवाएं। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में पड़े सीएंडडी वेस्ट तथा होर्टिकल्चर वेस्ट को उठाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कचरा, मलबा या बागवानी संबंधी कचरा नहीं पड़ा होना चाहिए। गुरूग्राम की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
0 Comments