किसान के खेत मे लगाई आग तीन बीघा गन्ना राख
बागपत:-मामला जनपद के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव का है पीड़ित का कहना है कि लालचन्द्र पुत्र कलीराम, राहुल पुत्र लालचन्द्र आदि ने दिनाँक 16/10/2021 मे हमारे घर में घुस कर जान लेवा हमला कर दिया था। जिसका मुकदमा खेकडा में दिनांक 16/10/2021 मे बापस लेने के लिए दबाव बनाने में जुटे हैं और आज दिनांक मे 13/04/2022 को दोपहर 2:20 करीब इन अभिभुक्त ने पीडित देवेन्द्र शर्मा को परेशान करने के लिए शेष तीन बीघा गन्ना के खेत में आग लगा दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बमुश्किल आग बुझाई व पीड़ित किसान ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली खेकड़ा में शिकायत दी।किसान का कहना है कि फसल नष्ट होने से वह बर्बाद हो गया है क़र्ज़ में डूब गया है।
चित्र में :नष्ट फसल दिखाता किसान
0 Comments