गुरुग्राम।अजेयभारत ब्यूरो। आज फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री और नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ मिलकर एक सांझा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था की अपने उद्योग को डिजिटलाइजेशन और मैन्यूफैक्चरिंग स्मार्ट कैसे करें ।
इसके लिए नैसकॉम की ओर से अमित सलूजा एवं सुधांशु मित्तल तथा अन्य लोगों ने बड़े ही आसान और विस्तारपूर्वक पूरी प्रेजेंटेशन को सबके साथ सांझा किया, तथा एफआईआई के साथ एक Mou Udyam 4.0 smart manufacturing forum भी साईन किया । एफआईआई की तरफ से चेयरमैन रमन सलूजा ने तथा नैक्सकॉम की ओर से अमित सलूजा ने एमओयू साईन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसएमई के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री सतीश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की एमएसएमई की यूनिट्स को डिजिटिलिजेशन और स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग की जो भी स्कीम्स हैं उद्योगपतियों को उसका लाभ प्राप्त हो इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे ।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल श्री दीपक जैन ने कहा कि सरकार और प्राइवेट कम्पनीज को आपस में तालमेल के साथ कार्य करने की आवश्यकता है । एफआईआई के महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल ने अपने संबोधन में ध्यान आकर्षित करवाया की बहुत से लोग एमएसएमई की स्कीम्स का लाभ लेना चाहते हैं लेकिन कभी तो जानकारी के अभाव में और कभी जटिल और लंबी प्रक्रिया के चलते वंचित रह जाते हैं
विभाग को चाहिए की वे एमएसएमई यूनिट्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें डॉक्युमेंटेशन को पूरा करने में उनका सहयोग करें । गुरुग्राम एफआईआई के प्रधान पी.के. गुप्ता महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल कार्यकारी सदस्य अमन गुप्ता उद्योगपति संजीव मैनी, के. डी. गुप्ता, नरेश कंटूर विनय गुप्ता, पवन जिंदल, राजन बत्रा, गुरदीप तूली, डॉ. द्रव्या जैन, डिम्पल अग्रवाल तथा कई अन्य उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । अपनी शंकाओं का हल भी जानने का प्रयास किया ।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments