बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षित बनो संगठित बनो - सुमित गुरुग्राम
गुरुग्राम - बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षित बनो संगठित बनो हर वर्ष भारत देश में 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाती है जो मैं यह संदेश देती है हमें अपने जीवन में बहुत मेहनती कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति बनना चाहिए साथ ही साथ एक ऐसा शिक्षित व्यक्ति बनना चाहिए जो समाज में परिवर्तन ला सके ।
सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक सुमित गुरुग्राम ने बच्चों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संघर्ष भरी कहानी के बारे में बताया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जैसे उन्होंने 1928 में महाड़ सत्याग्रह, 1930 में नासिक सत्याग्रह और 1935 में येवला की गर्जना जैसे आंदोलन चलाए। 1927 से 1956 के बीच बहिष्कृत भारत समेत कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया। उन्होंने कमजोर वर्ग के छात्रों के लिये काम किये। मुंबई में सि़द्घार्थ महाविद्यालय और औरंगाबाद में मिलिन्द महाविद्यालय स्थापित किये। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी एक महानायक थे उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही दुख तकलीफ है देखी छुआछूत और भेदभाव देखा सहन किया।
भीमराव अम्बेडकर को बाबा साहब भी कहा जाता है। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज की जातीय व्यवस्था और हिंदू धर्म की कुरूतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीता दिया। इतना ही नहीं उनका जीवन खास तौर पर दलितों और पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षशील रहा। उन्होंने हमेशा महिलाओं को शिक्षा देने पर जोर दिया। यह पूरा देश जानता है 14 अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ भीमराव अंबेडकर ने न सिर्फ देश का संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि एक इकॉनमिस्ट के तौर पर भी उन्होंने देश के निर्माण में बड़ा योगदान किया
Ambedkar Jayanti 2021: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है । और सुमित गुरुग्राम ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी बच्चों को मार्शल आर्ट आत्मरक्षा कला जूडो कराटे ताइक्वांडो योगा की शिक्षा दे रही है साथ ही साथ बच्चों को देश भक्ति में नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ा रही है , भारत देश के महान क्रांतिकारी , स्वतंत्रता सेनानी भारत देश के महान देशभक्तों जैसे सुभाष चंद्र बोस , शहीद भगत सिंह , भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जैसे महाननायकों के बारे में बता रही है हम सभी को पढ़ लिखकर भारत देश की सेवा में लीन होना चाहिए अपना कीमती समय निकालकर भारत देश के राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए ।अपने माता-पिता व गुरुजनों से संस्कार लेने चाहिए ताकि हम जीवन में आगे बढ़े समाज में अच्छी विचारधारा के साथ कार्य करें और अपने देश अपने परिवार का नाम रोशन करें।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments