गुरुग्राम अजय वैष्णव
दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बिजली की बढ़ती समस्या से परेशां होकर DHBVN के एस डी औ को लिखा पत्र, जिसमे उनसे गुहार लगाई है की इस जगह 250 से भी अधिक छोटी बड़ी कम्पनिया है जिस तरह से रोज़ बिजली के कट लगाए जा रहे है और बिजली सिर्फ नाममात्र के लिए ही दी जा रही है उससे उन्हें भारी मात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल का कहना है की हम एक फिक्स चार्ज पे पार्टी है बिजली विभाग को जिससे की हमें बिजली की कमी से न जूझना पड़े लेकिन बिजली विभाग की मनमानी के कारण बिना किसी आंधी या बारिश के लगातार बिजली के कई कट लगाए जा रहे है
दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जिंदल ने कहा की यदि बिजली काटना मज़बूरी है तो ये कट रात में भी लगा सकते है जिससे की इंडस्ट्री को निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिल सके और उनका नुक्सान भी ना हो
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उमेश दिवेदी ने कहा की यदि बिजली विभाग दिन में कोई पावर कट लगाता भी है तो उसकी जानकारी दौलताबाद रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सभी लोगो को पहले से देनी चाहिए विनय गुप्ता ने भी बिजली विभाग की इस मनमानी के खिलाफ अजेयभारत के माध्यम से अपनी आवाज को मुखर करते हुए कहा की विभाग को हमारे साथ तालमेल मिलकर चलना चाहिए जिससे की सरकार की भी बदनामी ना हो और सभी उद्यमी भी अपना काम सुचारु रूप से कर पाए
0 Comments