सेक्टर 3,5 व 6 के निवासी पानी के प्रेशर ना मिलने से परेशान थे अब गंदे व् बदबुदार पानी पीने को मजबूर श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना सीन्यर डेप्युटी मेयर व वार्ड 9 की पार्षद पिछले दो साल से सेक्टर से नदारद।
सेक्टर 3,5 व 6 के निवासी गंदे और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है लेकिन स्टैम्प पार्षद श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना सीनियर डिप्टी मेयर व वार्ड 9 की पार्षद पिछले दो साल से सेक्टर से नदारद। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि हमारे तीनो सेक्टरों मैं कई दिनो से पीने के पानी का प्रेशर नही मिल रहा था और अब कुछ दिनो से पीने के पानी मैं मरे हुए जानवर के जैसे बदबू आ रही है। मुझे चिन्ता है कही सेक्टर मैं गन्दे पानी व बदबूदार पानी पीने से कही सेक्टर मैं महामारी ना फैल जाए। उक्त जानकारी नरेश जे॰ई॰, एस॰डी॰ओ॰, एक्स॰ई॰एन॰ चीफ इंजीनियर तक को दी जा चुकी है लेकिन मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नही आया है। हमने वॉटर वर्क्स के टैंक सफाई की भी ऐप्लिकेशन लगा रखी है जिसका टेंडर हो गया है लेकिन विभाग से अभी तक कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिला है।
आज हमने अधिकारियों का इंतज़ार देखकर खुद ही पानी की गुणवत्ता को चैक करने के लिए टैंक मैं से बाल्टी से पानी निकाला और पानी को खुद पी कर चेक किया तो पीने के पानी मैं आज भी बदबू आ रही है।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
हमारा सेक्टर 3,5,6 वार्ड 9 मैं आता है हमारी पार्षद व गुड़गांव की सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना जी हैं जो की सिर्फ स्टैम्प पार्षद ही साबित हो रही है क्योंकि पिछले दो साल से वह हमारे सेक्टर मैं ही नही आई है। अगर हम फोन करते हैं तो वो अपने पति पूर्व पार्षद श्री गजे सिंह कबलाना का हवाला देती हैं की अगर कोई भी काम हो आप उन्हें फोन करें ।
अगर कोई रेजिडेंट फोन कर अपनी समस्या रखता है तो पहली बात तो फोन ही नही उठाते फोन उठाते हैं तो काम नही करवाते सेक्टर निवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं। क्योंकि वार्ड नम्बर 9 मैं उनका ज्यादातर एरिया एयर फ़ोर्स डिपो 900 मीटर के दायरे मैं आता है जहाँ एम॰सी॰जी॰ कार्य नही करवा सकती हमारा सेक्टर 900 मीटर से बाहर आता हैं हमारे सेक्टर मैं तो विकास कार्यों मैं कोई रुकावट ही नही है।
0 Comments