पर्यावरण बचाने को हम सबको बनना होगा इको फ्रेंडली: नवीन गोयल

 


-शीतला माता रोड पर किया इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का उद्घाटन

-खुद भी वैकल्पिक तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग करने की बात कही 

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शनिवार को यहां शीतला माता रोड पर इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पहुंचे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भविष्य में ई-वाहनों के उपयोग करने की सलाह व संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ई-वाहनों कम खर्च वाले होने के साथ हमारे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते।

Please follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

नवीन गोयल ने कहा कि हमारे गुरुग्राम का पर्यावरण अत्याधिक दूषित हो गया है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और चिंता करने की आवश्यकता है। प्रदूषण को कम करने के लिए ई-वाहनों का इस्तेमाल अब जरूरी हो गया है, ताकि भावी पीढ़ी के लिए हम स्वच्छ पर्यावरण तैयार कर सकें। अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवागमन के लिए इस स्कूटी को उपयोग में लाकर एक सकारात्मक पहल में हिस्सेदार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह ई-स्कूटी 3 घंटे चार्ज करने पर 70-80 किलीमीटर तक चलती है। इसके उपयोग से निश्चित ही महंगे पेट्रोल-डीजल की बचत होगी। उपभोक्ताओं को कम खर्च में अच्छी परफोर्मेंस यह स्कूटी देगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए ई-वाहन समय की मांग तो है ही, साथ में अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे हो रहे तेल उत्पादों का भी यह बेहतर विकल्प है। स्कूटी को परिवार का हर सदस्य आसानी से चला सकता है। इस अवसर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष संतोष ठाकुर, योगिता सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जांगड़ा समाज, पुष्पा जांगड़ा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments