जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने अनाज मंडी का औचक दौरा कर लिया ख़रीद प्रबंधों का जायज़ा
हेलीमंडी पटौदी अनाजमंडी में पहुँचे जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने किसानों व आढ़तियों से की मुलाकात
पटौदी, 22 अप्रैल: आज जननायक जनता पार्टी गुरूग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता साथियों के साथ पटौदी हेलीमंडी अनाज मंडी में पहुंचे। अनाजमंडी में वह किसानों और आढ़तियों से मिलें। उन्होंने किसानों से हालचाल जाना और फसल की खरीद व उठान संबंधी आ रही समस्याओं के बारे में जाना। किसानों ने बताया कि वह मौजूदा सरकार की फसल उठान संबंधी वह खरीद संबंधी नीतियों से पूरी तरह से खुश है। फसल को मंडी में पहुंचाने से पहले फसल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा रहे हैं और बारी-बारी से अपनी फसल को मंडी में पहुंचा रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी शुरू से ही किसानों के हक में कार्य करते रहे हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी अपने वादे पर आश्वस्त हैं कि किसानों का एक-एक दाना उचित मूल्य पर खरीद लिया जाएगा और किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। मंडी में बारदाना पूर्ण रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। और किसानों को फसलों का मूल्य समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी किसान-आढती और मजदूर खुश दिखे। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की व उनसे कहा कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएं।
इस अवसर पर किसान सेल के जिला सयोंजक बल्ले चैयरमैन, बी सी सेल के जिला सयोंजक जितेंद्र जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष दीपचंद चैयरमैन, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, जिला सह उपाध्यक्ष दीपक चौहान, मनोनीत पार्षद आनंद भूषण, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर वेस्ट सन्नी कटारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ गगनदीप, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित मोर, धर्मपाल नम्बरदार, बलराम खण्डेवला, शशि लोकरा, प्रवीन भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुभाष सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments