केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी से शिस्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद: नवीन गुप्ता
गत दिवस केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी से हरियाणा ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड की गुरुग्राम सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट नवीन गुप्ता जी की शिष्टाचार भेंट हुई।
इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने आदरणीय मंत्री महोदय से इस नई जिम्मेदारी के लिए मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया।।आदरणीय मंत्री महोदय ने कहा कि पूरे भारत मे हरियाणा में पहली बार इस बोर्ड का गठन किया गया है जिसके लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व की सराहना की इस चर्चा में उन्होंने नवीन गुप्ता जी को मार्गदर्शन दिया कि हरियाणा सरकार द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी पर आप सभी व्यापारी वर्ग की समस्याओं को व उनके उत्थान के प्रति नीतियों और सुझावों को एकत्रित कर प्रशासन के समक्ष रखें ताकि हमारे देश के व्यापारी वर्ग के छोटे से छोटे व्यापारी भाइयों के हितों की रक्षा की जा सके व उनका भी उत्थान हो सके।
नवीन गुप्ता जी ने आदरणीय मंत्री महोदय का आशिर्वाद लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह पूरी निष्ठा से इस नई जिम्मेदारी के कर्त्तव्यों का पालन करेंगे व प्रदेश में व्यापारी भाइयों के सुझावों को अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर प्रशासन के सन्मुख प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर नवीन गुप्ता के साथ नेशनल ह्युमन वेलफेयर कॉउंसिल के संयोजक गुँजन मेहता व पंजाब आई टी सेल के को कन्वीनर श्री प्रतीक आहलूवालिया जी भी उपस्थित थे।
Please follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
0 Comments